जांजगीर चांपा मे व्यय प्रेक्षक पवन कुमार ने अर्जुनी, पंतोरा एवं बछौद चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को रूकवाकर जांच करने के निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी का अवलोकन किया।उन्होंने एसएसटी टीम को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए हैं। व्यय प्रेक्षक श्री कुमार ने जांच के दौरान सम्पूर्ण प्रक्रिया का वीडियोग्राफी कराने और बरती जाने वाली सतर्कता और सावधानियों को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया।
व्यय प्रेक्षक ने चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण
By Anp News
28/04/2024 10:53 PM




