महराजगंज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही जांच के दौरान ठूठीबारी पुलिस ने गुरुवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए अब 21 लाख रुपए नेपाली मुद्रा बरामद किया है पुलिस ने ओबरी के रहने वाले पप्पू मद्धेशिया को रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित से रूपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया की गुरुवार की रात उड़न दस्ता की टीम के प्रभारी चंद्र प्रसाद और बालमुकुंद चौहान तथा थाने के सिपाही सदरे आलम और प्रमोद यादव के साथ टीम ठूठीबारी कस्बे में जांच कर रही थी इसी दौरान एक युवक मर्चहवा रोड की तरह बाइक पर दोनो तरफ काली पन्नी लटकाते हुए जाते हुए दिखा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने जब युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। जिसके बाद उसे घेर कर पकड़ लिया गया तथा बाइक की लेगगार्ड पर टंगी पन्नी की जांच की गई तो जांच टीम हैरान हो गई। उन पालीथीन में नोटों के बंडल भरे पड़े थे आरोपित युवक की पहचान निचलौल कस्बे के ओबरी निवासी पप्पू मद्धेशिया के रूप में हुई है। पुलिस ने रुपये के संबंध में उससे जानकारी मांगी तो वह जवाब नहीं दे सका इसके बाद पुलिस टीम उसे थाना ले गई थानाध्यक्ष नीरज रायने बताया कि मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
उत्तर प्रदेश महाराजगंज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जांच के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध युवक से बरामद किया 21 लाख नेपाली रुपया
By Anp News
10/05/2024 11:53 AM
Previous ArticleNext Article

