नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर के पार्क में निर्माणाधीन वेंडिंग जोन का दीवाल बुधवार सुबह में गिर गया वेंडिंग जोन निर्माण का 15 मार्च को भूमि पूजन किया गया वेंडिंग जोन निर्माण के लिए पार्क के दोनो तरफ दीवाल निर्माण किया गया टीनशेड के लिए सामने के तरफ खंभे भी लगाए गए बुधवार एक तरफ की दीवाल गिर गई दीवाल के भार की वजह से पार्क की बाउंड्री वॉल भी गिर गया। नगर पंचायत के जेई की मिली भगत से ठीकेदार द्वारा घटिया निर्माण समाग्री का प्रयोग किया जा रहा था जिसके वजह से दीवाल तेज हवा को भी सहन नही कर सका सुबह का समय होने के वजह से लोगो का आवागमन नही हो रहा था जिससे बड़ी घटना होने से बच गई नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने बताया कि अभी जल्द कार्य शुरू हुआ था कोई भुगतान नहीं किया गया है मानक अनुरूप निर्माण के लिए ठीकेदार को निर्देशित किया गया है वही ईओ सुरभि मिश्रा व जेई नागेंद्र सिंह से फोन करने पर फोन नहीं उठाया
महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज के वार्ड नंबर 14 निर्माणाधीन वेंडिंग जोन का दीवाल गिरा, जेई की मिली भगत से हो रहा था घटिया निर्माण
By Anp News
02/05/2024 11:32 PM

