उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर जनपद में एसएसबी ने 600 किलो लहसुन किया जब्त कपिलवस्तु एसएसबी 43 बटालियन की सीमा चौकी ककरहवा के गस्ती दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 543/1 के समीप नेपाल से भारत अवैध तरीके से साइकल पर लेकर आ रहे 30 बोरी लहसुन को जब्त किया गया सीमा चौकी ककरहवा से सीमा स्तम्भ संख्या 543/1 के लिए गस्ती दल रवाना हुए गस्ती के दौरान देखा गया कि कुछ लोग साइकल पर बोरी लादे नेपाल से भारतीय मै प्रवेश कर रहे थे संदेह के आधार पर गस्ती दल ने उन लोगों को रुकने का इशारा किया परन्तु वे लोग साइकल और बोरी छोड़कर नेपाल सीमा में भाग गए गस्ती दल द्वारा उन सामानों के समीप जाकर देखा गया तो वहां 04 साइकिल पर 04 बोरी लदे हुए थे जिसमें कुल 600 किलों लहसुन बरामद हुआ गस्ती दल द्वारा चारों बोरियों और सायकिल को जब्त कर कस्टम कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया
उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर जनपद में नेपाल से भारत में अवाध तरीके से ले जा रहे थे लहसुन 600 किलो एसएसबी टीम ने किया जब्त







