राजनांदगांव :- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में वनविभाग के अफसरों ने 22 सितंबर को सुचना के आधार पर ग्राम डालामौहा के कुदूर झोली नाला में अवैध रेत उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं के पास जैसे ही पहुंचे थे। रेत माफियाओं ने अफसरों को दौड़ा दौड़ा कर पीटने की घटना सामने आई है। लाठी डंडे से उनका सिर फोड़ दिया गया। जान से मार डालने की धमकी दी। किसी तरह वनकर्मी जान बचाकर भागे, लेकिन फिर भी उन्हें घेरकर पीटा गया। श्रमायुक्त दर वन कर्मचारी संघ के प्रांत प्रमुख हारुन मानिकपुरी ने कवर्धा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि धरती मां के गोद को चिरकर निजी स्वार्थ के लिए जंगलों में अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए वहीं प्रकृति एवं पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा में लगे वनकर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
कवर्धा में वनकर्मियों पर प्राणघातक हमला करने वाले रेत माफियाओं पर हो कड़ी कार्रवाई- हारुन मानिकपुरी
By Anp News
27/09/2024 7:12 AM

Previous Article
Next Article

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोंडागांव ने आयुष्मान पखवाड़ा प्रचार प्रसार जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
खबर का असर वन विभाग कल्लूबंजारी भृत्य हुआ निलंबित





