कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम बरीडीह के नहर मे एक अज्ञात महिला की लाश तैरती हुई मिली है ग्रामीणों ने इसकी सुचना उरगा थाना को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच मे जुट गयी है. महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी है वही मामला हत्या का है या एक दुर्घटना पुलिस जाँच कर रही है!

Previous Article
Next Article

उत्तर प्रदेश महाराजगंज जनपद के बृजमनगंज में एकल विद्यालय संच ने कराई खेल प्रतियोगिताएं
अंदकुरी गांडा समाज का जिला स्तरीय नवा खाई जोहार भेट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न





