कोंडागांव, 12 नवंबर 2024: जिला मुख्यालय अंतर्गत कनेरा मार्ग स्थित आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय में बीएससी फर्स्ट ईयर की 18 वर्षीय छात्रा नीलिमा साहू की हॉस्टल के बाथरूम में लाश पाई गई है।छात्रा की लाश बाथरूम के शॉवर के एंगल में लटका हुआ मिला है। छात्रा का स्थाई पता रानी तराई जिला बालोद बताया जा रहा है। वहीं उनका अस्थाई निवास फ़रसगांव बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक उनके शिक्षक पिता चेतन लाल साहू ने उन्हें कुछ दिन पहले ही दीपावली के बाद वापस हॉस्टल में पढ़ने के लिए छोड़ा था। वहीं आज उनकी लाश हॉस्टल में पाई गई है। इस घटना से पूरा हॉस्टल प्रबंधन सकते में है। फिलहाल छात्रा की मौत आत्महत्या है या और कुछ इस मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है। वहीं प्रारंभिक जांच आत्महत्या के रूप में की जा रही है। फिलहाल मृतका के शव को जिला अस्पताल के शवघर में रखवाया गया है।
कन्या महाविद्यालय की छात्रा की बाथरूम में फांसी पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
By Fagu Yadav
12/11/2024 8:20 PM

Previous Article
Next Article

शासकीय पॉलीटेक्निक कोरबा में जनजातीय समाज का गौरवशाली योगदान विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया
बाजार चौक मंडाई महोत्सव 15 को





