छत्तीसगढ़ कोरबा :– मामले का विवरण इस प्रकार है, की दिनांक 16अक्टूबर2023 को डॉयल 112 वाहन में आरक्षक हरमेश खुटे व वाहन चालक देवेन्द्र कुमार रात्रे डॉयल 112 से इवेन्ट मिलने पर इवेन्ट पुर्ण कर वापस लौट रहे थे, चिचौली रोड़ में ट्रेक्टर वाहन के ड्रायवर के द्वारा लहराकर गाड़ी चलाने एवं साईड देने के बात पर ट्रेक्टर रोककर ऑन ड्युटी पुलिस आरक्षक को वर्दी पहन कर दादा बन गए हो कहकर गाली गलौज करते हुए डण्डा से पुलिस आरक्षक व डॉयल 112 के वाहन चालक से मारपीट करने लगा। घटना की सुचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया एवं दिशा निर्देश प्राप्त कर घायल अवस्था में आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रार्थी देवेन्द्र रात्रे के रिपोर्ट पर थाना उरगा में आरोपीगण प्रज्वलीत अनंत, महेश कंवर व अमित यादव के विरूध्द धारा 186, 294, 332, 353, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर तैनात किया गया था, जिन्होने बताया कि घटना दिनांक को बगदर नदी में रेत निकालने के लिये रसौट, सक्तीगुड़ी, पड़रिया, बोकरामुड़ा क्षेत्र के लोग गये थे, जिसमें जितेन्द्र भारद्वाज, चारपारा का अदित्य पटेल, पड़रिया का लक्ष्मण पटेल, और बलौदा का अमित यादव व अन्य सात आठ ट्रेक्टर वाले गये थे, जिनके द्वारा जानकारी मिली कि जितेन्द्र भारद्वाज, प्रफुल्ल व प्रज्वलीत अनंत इनके द्वारा ही पुलिस वालों से मारपीट किया गया है। अन्य उपस्थित गवाहों, के कथन पर आरोपी प्रज्वलीत अनंत, प्रफुल्ल अनंत व जितेन्द्र भारद्वाज के द्वारा ही आहत आरक्षक हरमेश खुंटे से मारपीट करना पूर्णतः स्पष्ट होने से FIR से आरोपी महेश कंवर व अमित यादव का नाम पृथक कर आरोपी प्रफुल्ल अनंत व आरोपी जितेन्द्र भारद्वाज का नाम जोड़ा गया है। मामले मे उक्त आरोपीयों का पता तलाश कर पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार कर घटना में प्रर्युक्त पत्थर मोटरसायकल, गेड़ा (डंडा) व ट्रेक्टर बरामद कर पेश किये जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपीगण की सबूत मिलने से गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More