झांसी: आज भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा एवं विधानसभा की प्रबंध समिति की बैठक आज दीनदयाल सभागार में संपन्न हुई इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा तथा विशिष्ठ अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य मंत्री मुन्नू कोरी ,झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा,जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे,लोकसभा प्रभारी नागेंद्र गुप्ता ,जिलाध्यक्ष अशोक गिरी झांसी जिला ,जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ,जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ललितपुर,सदर विधायक रवि शर्मा,ललितुपुर विधायक रामरतन कुशवाहा,विधायक मऊरानीपुर रश्मि आर्य ,एम एल सी बाबू लाल तिवारी,महापौर बिहारी लाल आर्य,लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान,लोकसभा सह प्रभारी मनोज राजपूत,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सुधीर सिंह ,पवन गौतम,सुनील तिवारी आदि उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने पं दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण किया।
मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री मध्य प्रदेश नरोत्तम मिश्रा ने कहा की विश्वास अच्छी बात है लेकिन अति आत्म विश्वास नहीं रखना चाहिए ,हम कितने वोटों से जीतेंगे यह बस इस बात पर ध्यान रखना की की आप चुनाव में समल्लित हो या आप समर्पित हो ,आंधी तो चल रही है मोदी की लेकिन आपको उस हवा को घर घर ले जाना है मोदी जी के आने के पहले देश कराह रहा था। आतंकवाद से मोनी बाबा के काल में लेकिन मोदी जी के आने के बाद देश की दशा बदल गई पहले स्टेशन पर घुसते थे तो सुनते थे की किसी बाहरी वस्तु को मत छुएं बम हो सकता है कई जगह चाहे वह कानपुर हो या दिल्ली हो या कहीं भी बम फट जाते थे हमारे मोदी जी के साशनकाल में बम तो दूर की बात है आतंकवाद दिखाई नहीं पड़ रहा है ,ये परिवारवाद की पार्टी है उन्हे मालूम है की उनका बेटा या बेटी अध्यक्ष बनेंगे चाहे वह कांग्रेस हो या सपा हो या बसपा हो या आरजेडी हो यह न तो महिलाओं की चिंता करते हैं न युवाओं की चिंता करते हैं न किसानों की चिंता करते हैं और न देश की चिंता करते हैं सिर्फ अपने परिवार की चिंता करते हैं,कांग्रेस की सरकार में कांग्रेसी प्रधानमंत्री लाल चौक पर झंडा नहीं फहरा पाए लेकिन हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने न सिर्फ लाल चौक पर बल्कि चांद पर भी झंडा फहरा दिया है,उन्होंने कहा की आप स्वर्णिम युग के कार्यकर्ता हो आपके ग्राम पंचायत से लेकर केंद्र में सरकार है मोदी जी आज भारत माता को विश्व में गौरांवित करने का काम किया है ,में आपसे विनती करने आया हूं की आप चुनाव में समललित होकर समर्पित होना है ,दिल्ली के अंदर बच्ची के छत्तीस टुकड़े हो गए लेकिन कांग्रेस की प्रियंका देखने तक नहीं गई और उत्तर प्रदेश में वही बेटी हूं का नारा लगा आया था, सिर्फ मोदी जी के द्वारा ही इस विचार को सही कर सकते हैं आज हमारे बीच अनुराग शर्मा प्रत्याशी है तो अगर यहां कमल का बटन दबाओगे आतंकवादी दहशत में आएंगे ,चार करोड़ गरीबों को घर मिलेगा ,गरीब महिलाओं को उजवाला योजना मिलेगी ,किसानों को सम्मान निधि मिलेगी ,देश की सीमा सुरक्षित रहेंगी ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने अपने वक्तव्य में कहा की चुनाव के पहले अलग अलग माध्यम से जनता के बीच पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं वैसे तो भारतीय जनता पार्टी हमेशा लोगो के बीच में रहती है लेकिन 15 मार्च तक के कार्यक्रम हमारे पास ,असली युद्ध तो बूथ पर होता है चाहे जिला इकाई हो या मंडल इकाई हो बूथ का सशक्तिकरण होना बहुत जरूरी है हमें सबसे पहले अपने बूथ और पन्ना प्रमुखों को सही करना है ,हमें माइक्रो मैनेजमेंट करना है समाज के बीच जनजागरण है सभी मोदी और योगी जी की योजनाएं पसंद कर रहे हैं बस सभी कार्यकर्ताओं को अपना अपना समय योगदान करना है ,अगर पन्ना प्रमुख मतदान के समय वही अपने पन्ने की चिंता करे अपने वोटर निकलना तथा उनको उनके बूथ तक पहुंचाना तो अधिक मतों से विजई होंगे ,अभी लाभार्थी संपर्क अभियान चल रहा है जिसमे माननीय मोदी जी ने कहा था क्या हमारा सन्देश नीचे तक पहुंचा दोगे तो हमारा कार्यकर्ता घर घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया जा रहा है, 6 तारीख से पश्चिम बंगाल से पीएम मोदी लाइव प्रोग्राम करेंगे जिसमे , प्रधानमंत्री युवाओं को संबोधित करेंगे हमें उन्हें बताना होगा की किस प्रकार पूर्वार्ति सरकारों मैं पैसे लेकर नौकरी दी जाती थी कैसे पेपर लीक हो जाते थे आगे उन्होंने बताया की पिछड़ा वर्ग संपर्क होना है तथा सामाजिक संपर्क अभियान भी होना है हम डिजिटल माध्यम चाहे वह नमो ऐप हो या सरल ऐप के द्वारा जनता से जुड़ रहे हैं ,बूथ चलो बूथ जीतो अभियान के तहत कई कार्यक्रम चल रहे हैं अभी हमारा ज्वाइनिंग अभियान भी चलाया जिसमे कई दलों के वरिष्ठ नेता भाजपा में आए ,संकल्प पत्र के लिए लोगो से सुझाव मांगे जाएंगे लोकसभा और विधानसभा मैं पेटी में अलग अलग संगठनों के बीच में जाकर गोष्ठी करके सुझाव एकत्रित करना है।
संत विलास शिवहरे ने अपने वक्तव्य में कहा की हम पहली बार चुनाव में नहीं है भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता चुनाव की नीति और रीति से अच्छी तरह वाकिफ है जब अन्य दल ऊहा पो मैं थे तब हमारी लोकसभा संचालन समिति और विधानसभा प्रबंध समिति बन गई चुनाव की दृष्टि को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र को तीन कलस्टर मैं विभाजित किया गया है आज की बैठक के पश्चात जो दिशानिर्देश प्राप्त होगा उसी प्रकार से विधानसभा पर प्रवास होगा उसके बाद मंडल स्तर तक प्रवास होगा ।
लोकसभा संयोजक डॉ जगदीश सिंह चौहान ने कहा की आज हम यहां से सभी संकल्प लेकर जाएंगे की जो ऊपर के संगठन की अपेक्षा है की हमें 5 लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे ।
झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की चुनाव में सभी को मुझे अपना आशीर्वाद देना है उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया एवम मुख्य अतिथि को विश्वास दिलाया की झांसी ललितपुर के कार्यकर्ता इस लोकसभा में अथक परिश्रम करेंगे ।
इस अवसर पर प्रभा पाल
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कॉंग्रेस बुंदेलखंड प्रभारी ने भारतीय जनता पार्टी की नीति में आस्था जताकर कर पार्टी मैं शामिल हुईं।
मुख्य रूप से उपस्थित रहे जयदेव पुरोहित,प्रदीप सरावगी,राजेंद्र राहुल,अरुण सिंह ,विनोद नायक,हरिराम निरंजन,मोहन यादव ,मुकेश मिश्रा,चित्रा सिंह ,प्रागीलाल अहिरवार,सहजेंद्र सिंह बघेल,प्रियांशु डे,सौरभ मिश्रा,मोहन यादव,राजेश पाल,प्रदीप पटेल,आयुष श्रीवास,अमित साहू,उदय लुहारी ,अंकुर दिक्षित,दिनेश सिंह परिहार,प्रीति शर्मा द्विवेदी,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,संजीव तिवारी,सत्येंद्र खरे,राजेंद्र कुशवाहा,चंचल कंथारिया,अमित श्रीवास्तव,प्रदीप गुप्ता,धर्मेंद्र गोस्वामी,चंद्रशेखर अदजरिया,मनु सिंह ,पंकज दुबे,रिंकू दिक्षित,रामेश्वर सुसैया,नीरज जैन गौना,बंसीधर श्रीवास,चंद्रशेखर दुबे,परमेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More