कोरबा जिले के बालको क्षेत्र में दुर्घटना अनवरत जारी हैं। अभी कुछ दिन पहले रूमगरा मार्ग में पालिटेक्निक कालेज के पास ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम भी किया।इसके बावजूद शनिवार की शाम चार बजे पुनः एक ट्रेलर ने आटो को टक्कर मार दी। परसाभाठा नवधा पंडाल के पास से आ रही ट्रेलर ने एक आटो को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में आटो क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार यात्रियों को चोंट लगी। घायल लोग एक ही परिवार के सदस्य घटना के बाद उपस्थित लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने आनन-फानन में आटो के सवारियों के बाहर निकाला व उपचार के लिए अस्पताल भेजा। उपचार दौरन ऑटो चालक मनोज लहरे सहित दो बच्चो का निधन हो गया बताया जा रहा है लेकिन इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी। जिसके कारण गुस्साए लोगों ने आज प्लांट के सामने घेराव किया है शहर मेंऑटो बंद हैं।घटना की सूचना मिलते ही बालको पुलिस भी स्थल पर पहुंच गई। इस घटना को लेकर क्षेत्रवासियों में पुनः रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना है कि ट्रेलरों को रफ्तार में अंकुश नहीं लग पा रहा है। चालक तेज गति से ही वाहन चला रहे हैं, इससे दुर्घटनाएं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं आता है तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
कोरबा शहर की सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं है इन सड़कों पर भारी वाहन चलने के लायक नहीं है फिर भी इन पर 18 से 20 चक्का वाहनों को दौड़ाया जा रहा है दिन भर में हजारों की संख्या में ट्रेलर सड़कों पर दौड़ रहे हैं खासकर कोरबा माँ सर्वमंगला मंदिर से लेकर दर्री डेम वहां से बालको और रिसदी तक यही हाल है। सरकार हादसों को रोकने के लिए तो बात करती है लेकिन कोई ठोस उपाय पर ध्यान नही दे रही है। सड़क चौड़ीकरण पर ध्यान नहीं दे रही है क्या लगता है यह तो समझ में नहीं मालूम लेकिन जब तक सड़के चौड़ी नहीं होगी तब तक ये हादसे नहीं रुक सकते।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More