रायपुर //-
“छत्तीसगढ़ संयुक्त कर्मचारी मोर्चा” एवं “प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़” के प्रदेश संयोजक एवं प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक….
…… राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुनाव आयोग से मांग की है कि आगामी 19 अप्रैल से संपन्न होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियो के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए।
“कर्मचारी मोर्चा” ने कहा है कि मतदान दलों को सामाग्री बांटने वाले वितरण केंद्रों एवं चुनाव संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने हेतु सामग्री वापसी केंद्रों में गर्मी के मौसम को देखते हुए गर्मी से राहत हेतु पर्याप्त टेंट, कूलर एवं पंखे, दिनभर और रातभर गर्म नाश्ता, चाय, गरमा गरम भोजन, शीतल और साफ पेयजल, कर्मियो की संख्या के आधार पर शौचालय, दूर दराज के कर्मियो के रात रुकने हेतु पर्याप्त व्यवस्था आदि की जानी चाहिए।
संगठन ने चुनाव आयोग से मांग की है कि सभी मतदान केंद्रों में मतदान कर्मी टीम के पहुंचने से पहले मतदान केंद्रों की साफ सफाई, लाइट, मतदान कर्मियो के सोने हेतु दरी, गद्दा, खाना पकाने हेतु रसोइया, साफ पेयजल आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए।
मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण में अनेक जगहों से संगठन को यह शिकायत प्राप्त हुई है कि कई जिलों के प्रशिक्षण में भोजन की व्यवस्था ही नहीं थी। कर्मियों को प्रशिक्षण में सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बैठाकर रखा गया। मात्र दो घंटे के प्रशिक्षण को सात घंटे तक दिया गया। जिससे कर्मी बेवजह परेशान हुए। जबकि अनेक जिलों में प्रशिक्षण का कार्यक्रम मात्र दो घंटे में ही समाप्त कर दिया गया। अतः कर्मचारी संगठन ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव में मतदान कर्मियो के सुविधाओं का पर्याप्त ख्याल रखा जाए।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More