29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 29 सितंबर 2024 रविवार को श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है।
शिविर में इसीजी जांच निशुल्क की जायेगी।
सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से जीवन रक्षा हेतु “सावित्री आसन” “सीपीआर थेरेपी” की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शिविर में उच्चरक्तचाप (ब्लड प्रेशर) व मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि एवं अर्जुन टैब निशुल्क दी जायेगी।
समस्त प्रकार के हृदय रोगों के लिये उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा।, हृदय रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क दी जायेगी।
29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 29 सितंबर 2024 रविवार को श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित है किया गया है। शिविर के विषय में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा जिला के संयोजक डॉ.संजय वैष्णव ने बताते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व हृदय दिवस) मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगो को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करना है, ताकि न केवल हृदय रोगों से अपितु हृदय से संबंधित अन्य बीमारीयों से भी बचा जा सके। इसी तारतम्य में हृदय रोगों तथा हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु विशेष निशुल्क आयुर्वेद-योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में किया जा रहा है। जिसमें भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के चिकित्सक डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, डॉ.राजेश राठौर, डॉ.नंदिनी तिवारी, डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.प्रदीप कश्यप, डॉ.अजय निर्मलकर एवं डॉ.वागेश्वरी शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे। 29 सितंबर को आयोजित शिविर के शिविर प्रभारी द्वय नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा एवं डॉ.राजेश राठौर ने शिविर मे मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताते हुये कहा की सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से सबसे ज्यादा मृत्यु के आंकड़े सामने आते है। हृदयाघात कभी भी किसी को भी कहीं पर भी आ सकता है। जिससे जीवन रक्षा के लिये उपयोगी प्राथमिक उपचार में प्रयोग में लाये जाने वाले “सावित्री आसन” “सीपीआर कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन अर्थात हृदफुफ्फुसीय पुनर्जीवन थेरेपी” की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा। शिविर में इसीजी की जांच निशुल्क की जायेगी साथ ही समस्त प्रकार के हृदय रोगों के लिये उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा। हृदय रोगों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तिका भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही शिविर में ब्लड प्रेसर के साथ साथ रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) की निशुल्क जांच कर ब्लड प्रेसर तथा मधुमेह के नियंत्रण एवं उपचार हेतु परीक्षित औषधि भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही शिविर में आये रोगियों को उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । साथ ही रोगियों को उनके लिये उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या-ऋतुचर्या, आहार-विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा जिला के संयोजक डॉ.संजय वैष्णव शिविर प्रभारी द्वय नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा एवं डॉ.राजेश राठौर ने अंचलवासियों से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा, आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हृदय रोगों के अलावा स्त्री पुरुषों एवं बच्चों के सभी प्रकार के सामान्य, कष्टसाध्य एवं असाध्य रोगों हेतु दिनाँक 29 सितंबर 2024 रविवार को श्री शिव औषाधलय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More