BREAKING

धान खरीदी गतिविधियों की मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Advertisements

कोरबा- कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत धान खरीदी अवधि के दौरान धान खरीदी से संबंधित कार्यों की मॉनिटरिंग एवं पर्यवेक्षण हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की नोडल अधिकारियों के रूप में नियुक्ति की गई है। जिसके अंतर्गत अनुविभाग कोरबा हेतु एसडीएम कोरबा सरोज महिलांगे, अनुविभाग कटघोरा हेतु रोहित कुमार सिंह, अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु तुलाराम भारद्वाज तथा अनुविभाग पाली हेतु सीमा पात्रे को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

अवैध धान आवक/विक्रय के पर्यवेक्षण हेतु जांच दल गठित –

कलेक्टर द्वारा धान खरीदी केंद्रों में अन्य राज्यों के अवैध धान की आवक/विक्रय के रोकने के लिए एवं कोचिंयों/बिचौलियों से अवैध धान खरीदी पर सतत् निगरानी रखने हेतु धान एवं मक्का उपार्जन नीति की कंडिका 20.7 अनुसार अनुविभाग स्तर पर अधिकारियों को शामिल करते हुए जांच दल का गठन किया गया है।अनुविभाग कोरबा अंतर्गत तहसीदार कोरबा सत्यपाल प्रताप राय, तहसीलदार करतला राहुल पाण्डेय, खाद्य निरीक्षक पारण सोलंकी, खाद्य निरीक्षक कोरबा ग्रामीण रवि कुमार राज, खाद्य निरीक्षक करतला उर्मिला गुप्ता तथा सहायक ग्रेड-3 कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा राजेश झरिया को जांच दल में शामिल किया गया है। इसी प्रकार अनुविभाग कटघोरा तहसीलदार कटघोरा भूषण सिंह मंडावी, तहसीलदार दीपका अमित कुमार केरकेट्टा, सहायक खाद्य अधिकारी कटघोरा मुकेश कुमार अग्रवाल, मंडी संचिव कटघोरा मदन यादव को शामिल किया गया है। अनुविभाग पोड़ी-उपरोड़ा हेतु तहसीलदार पोड़ी-उपरोड़ा विनय कुमार देवांगन, तहसीलदार पसान लीलाधर धु्रव, सहायक खाद्य अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा सरोज उरेती तथा मंडी उप निरीक्षक, कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा दिनेश पैंकरा को जांच दल में शामिल किया गया है। अनुविभाग पाली हेतु तहसीलदार पाली सूर्यप्रकाश केशकर, तहसीलदार हरदीबाजार विष्णु प्रसाद पैंकरा, खाद्य निरीक्षक पाली सुरेंद्र कुमार लांझी एवं मंडी उप निरीक्षक, कृषि उपज मंडी कार्यालय कटघोरा आकाश भारद्वाज को गठित जांच दल में सम्मिलित किया गया है।गठित जांच दल द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में 14 नवंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक अन्य राज्यों से धान का आयात आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण की अनुमति से होना सुनिश्चित किया जाएगा। सुपर फाइन किस्म का धान जो 2800 रूपए प्रति क्विंटल से अधिक लागत का हो इसके आयात हेतु आयुक्त खाद्य की अनुमति लेना आवश्यक नहीं है। परंतु आयातक को धान आयात करने की सूचना जिला खाद्य अधिकारी/खाद्य नियंत्रक को देना होगा। मंडी अधिकारियों के द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व गांव एवं शहरी इलाकों में चिन्हर रूप से धान खरीदी करने वाले कोचियों एवं बिचौलियों का चिन्हांकन कर सूची जांच दल को उपलब्ध कराई जाए। इन कोचियों एवं बिचौलियों के द्वारा समिति में धान लाकर अन्य किसानों के पंजीयन में धान खपाने का प्रयास करने पर उनका वाहन एवं धान जप्ती कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए।
धान खरीदी में अवैध विक्रय, अवैध परिवहन, अवैध संग्रहण आदि संबंधी अनियमतिता के प्रकरण दर्ज किए जाने पर उसका प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए, इस प्रकार की अनियमितता गतिविधियों पर रोक लग सके। मंडी सचिव, कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा जांच दलों से संपर्क कर की गई कार्यवाही का संकलित जानकारी जिला खाद्य कार्यालय कोरबा को प्रतिदिन शाम 05 बजे उपलब्ध कराएंगे ताकि ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट में प्रविष्टि की जा सके।

डाटा एंट्री ऑपरेटरों का किया गया स्थानांतरण –

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की नगद व लिकिंग खरीदी 14 नवम्बर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक सहकारी समितियों के माध्यम से किया जाना है। धान खरीदी कार्य को सुव्यवस्थित एवं सुचारु रुप से संपादित करने के लिए एवं प्रशासनिक कसावट लाने हेतु व्यवस्था के तहत् डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों को मूल उपार्जन केन्द्र से अन्य धान उपार्जन केन्द्र में स्थानांतरण कलेक्टर के अनुमोदन से किया गया है।

Anp News

Share
Published by
Anp News

Recent Posts

Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji Celebrated at Shri Harkishan Public Higher Secondary School, Korba

Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More

6 days ago

मेडरमार में ‘जल जीवन मिशन’ नहीं, भ्रष्टाचार की मीनार खड़ी हुई, टंकी लीक, जल आपूर्ति ठप, लाखों खर्च – फिर भी ग्रामीण प्यासे

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More

3 weeks ago

चेक के नाम पर 4.25 लाख की ठगी, शिक्षक से विश्वासघात, लैलूंगा में मचा हड़कंप

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More

3 weeks ago

मूसलाधार बारिश में भी लहराया कमल, पाली में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का ऐतिहासिक स्वागत

ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More

3 weeks ago

रेलवे अंडरपास बना मौत का रास्ता, लाखों की योजना निकली बेकार – ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More

4 weeks ago

निजी स्कूल में बिजली मीटर बना जान का खतरा, बच्चों की सुरक्षा से बेखबर प्रबंधन

पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More

4 weeks ago