कोरबा के आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र कोसाबाड़ी कोरबा में रोजगार मेले का आयोजन है। इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय व स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है। आईसेक्ट एन एस.डी.सी. रोजगार मेला ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों के प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति के अवसर प्रदान करेगा। इस रोजगार मेले में 30 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही है। इसमें मुख्य रूप से. आईसीआईसीआई बैंक, उत्कर्ष फायनेंस बैंक, जीयो फायबर, एयरटेल, एसबीआई, बैंक आफ बडोदा, कोटक महिन्द्रा, टाटा पावर, ओला, सुर्योदय स्माल फायनेस बैंक, विस्ट्रोन आईफोन मेनुफैक्चरिंग युनिट, एडिको, जैसी राष्ट्रीय ब्रांड्स है जो ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कंपनियों में रोजगार सृजन, फिनकेयर स्माल फायनेंस बैंक, चेतक, महिन्द्रा आटो सेंटर, मारूती सुजुकी, रिनॉल्ट, युनिक इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश आटो एजेंसी, एन के एच, कृष्णा हॉस्पिटल आई आई स्किल एजुकेशन सेंटर स्पंदना स्फुर्ति फायनेसियल लिमिटेड, नवकिसान बायोटेक, स्वतंत्र इंडिया माइक्रो फायनेस, ईगल विजन मोंटेसरी स्कूल, कूल केयर सिटी डेंटल केयर, श्री तिरूपति एजेंसी टी वाय इलेक्ट्रीकल, कॉन्सटा क्लाउड, चैतन्य के टी एम, केआईएमपी (बूलेट शोरूम) प्रमुख है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनियां 8 हजार से 2 लाख 50 हजार रूपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को देगी। आईसेक्ट एन.एस.डी.सी. रोजगार मेले में प्रवेश निःशुल्क होगा।
कंपनियां ऑनस्पॉट इंटरव्यू के पश्चात् चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लैटर दे देगी और भविष्य में रिकूटमेंट के लिए भी ढाटा तैयार करेंगी। इस मेले में मैनेजर साफ्टवेयर इंजिनियर, सर्विस मैनेजर एच आर मैनेजर, ईवी टेक्निशियन, एसेम्बली लाइन आपरेटर, स्माट मीटर इंस्टालर, नर्सिंग इंचार्ज, ग्राफिक्स डिजायनर, ओटी टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, म्युजिक टीचर, सेल्स व मार्केटिंग, टेलीकालर, डाटा एंट्री ऑपरेटर अकाउंटेंट, केशियर, मशीन ऑपरेटर, टेक्सटाइल वर्कर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मानटेसरी टीचर, इन्सुरेन्स एडवायजर, व अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को आसानी हो इसके लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को समीप के आईसेक्ट एनएसडीसी सेंटर पर रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को भाग लेने वाली कंपनियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी। इस दौरान इंटरव्यू में सफलता के टिप्स भी दिए जाएंगे।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More