BREAKING

मोरगा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

Advertisements

कोरबा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुसार आमजनों की समस्याओं का तत्परता से निराकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के वनांचल ग्राम पंचायत मोरगा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधायक पाली तानाखार तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने आमजनो से शिविर में आमजनो को शासकीय योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने एवं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बंधित विभागों में आवेदन देने का आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक मोहित केरकट्टा, जनपद अध्यक्ष पोड़ी उपरोड़ा संतोषी पेन्द्रों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दिनेश नाग, एसडीएम टी आर भारद्वाज सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में स्कूली छात्राओं द्वारा मनोरम सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल के माध्यम से आमजनो को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया।

विधायक मरकाम ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा शिविर आयोजन करने का मुहिम चलाया जा रहा है। ग्रामीण शिविर में आकर अपनी समस्याओं का निराकरण भी संबंधित अधिकारी के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देश के भविष्य बनने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, छात्रवृत्ति जैसे अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। मातृ शक्तियों को भी महतारी वंदन योजना के माध्यम से सम्मान से जीने का हक मिला है। जिसका उपयोग महिलाएं बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं परिवार के पालन पोषण में कर रही है। इस प्रकार शिविर में आमजन विभिन्न विभागों में संचालित अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर उनका लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि वनांचल क्षेत्र होने के कारण बहुत से बसाहट मुख्य मार्ग से जुड़ने से वंचित है एवं हाथी प्रभावित इलाके होने के कारण यहां सोलर लाइट की नितांत आवश्यकता है। जिसका शीघ्रता से सर्वे कर क्षेत्र वासियों को लाभ दिलाया जाएगा।

सीईओ नाग ने कहा कि शिविर में आमजनो से अनेक प्रकार के शिकायत और मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं। मांग संबंधी आवेदन क्षेत्र के विकास कार्यों से जुड़े हुए हैं। शिकायत एवं मांगों के आवेदनों को परीक्षण कर निराकरण की कार्यवाही की जाएगी। श्री नाग ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के अनेक जर्जर व भवन विहीन स्कूलों के लिए नए विद्यालय भवन स्वीकृत किए गए है। आज शिविर में पूर्व माध्यमिक शाला केंदई, साखों, मदनपुर हेतु नए भवन व मोरगा, अरसिया , साखों में पीडीएस दुकान हेतु नए भवन की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की गई है। जिसका डीएमएफ की आगामी बैठक में प्रस्ताव रखकर भवन निर्माण स्वीकृत किया जाएगा।

 

नशामुक्त भारत अभियान का दिलाया गया शपथ-

 

शिविर में विधायक मरकाम द्वारा उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने एवं नशा का त्याग करने हेतु शपथ दिलाया गया।

 

नन्हे शिशुओं का कराया गया अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं का हुआ गोद भराई- एवं 30 स्कूली छात्रों को वितरित किया गया जाति प्रमाण पत्र-

शिविर में अतिथियों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभांवित किया। जिसके अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा विकासखण्ड के 30 छात्र-छात्राओं को स्थायी जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग अंतर्गत ग्राम धजाक के किसान मनराखन सिंह गोंड़ को 3 एचपी का पेट्रोल चलित पंप प्रदान किया गया। खाद्य विभाग द्वारा गिद्धमुड़ी के लाभार्थी अंजली, अनिता, फूलबसिया, रजनी, शशिकला, रथराम व मोरगा के अंजली किस्पोट्टा, निर्मला देवी, ललिता, करमकुंवर को नवीन राशन कार्ड सौपा गया। इस दौरान महिला व बाल विकास विभाग द्वारा नन्हें शिशुओं का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कराई गई। शिविर में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं व मांगो के 285 आवेदन प्राप्त हुए। जिसके अंतर्गत एक आवेदन का मौके पर निराकरण संबंधित विभाग द्वारा किया गया। बाकी सभी आवेदन मांग व शिकायत संबंधी थे। सभी आवेदनों का परीक्षण कर शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।

Sukhnandan Kashyap

Recent Posts

Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji Celebrated at Shri Harkishan Public Higher Secondary School, Korba

Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More

5 days ago

मेडरमार में ‘जल जीवन मिशन’ नहीं, भ्रष्टाचार की मीनार खड़ी हुई, टंकी लीक, जल आपूर्ति ठप, लाखों खर्च – फिर भी ग्रामीण प्यासे

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More

3 weeks ago

चेक के नाम पर 4.25 लाख की ठगी, शिक्षक से विश्वासघात, लैलूंगा में मचा हड़कंप

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More

3 weeks ago

मूसलाधार बारिश में भी लहराया कमल, पाली में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का ऐतिहासिक स्वागत

ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More

3 weeks ago

रेलवे अंडरपास बना मौत का रास्ता, लाखों की योजना निकली बेकार – ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More

4 weeks ago

निजी स्कूल में बिजली मीटर बना जान का खतरा, बच्चों की सुरक्षा से बेखबर प्रबंधन

पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More

4 weeks ago