filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 0; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; motionR: 0; delta:1; bokeh:1; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 7864320;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 118.62331;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 47;
छुरिया। नगर पंचायत छुरिया मे मंगलवार को सम्पन्न हुये नगर उपाध्यक्ष के चुनाव मे नतीजा बड़ा आलीशान रहा सबके होश उड़ गये कोई कुछ कहने के लायक दिखाई नहीं दे रहा है। वैसे भी चुनाव में किसी एक को ही जीत का ताज मिलता है और वही सिकन्दर होता है। भाजपा ने बहुत ही गुप्त तरीके से रणनीति बनाई और अमल में लाई एैस नहीं है कि नगर उपाध्यक्ष चुनाव के लिये कोई रणनीति न बनाई हो कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बनाई थी लेकिन कुछ काम नहीं आया और कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया।
भाजपा के पार्षद भूषण नेताम को 11 वोट मिले गौस मोहम्मद को मिले 3 वोट निर्दलीय पार्षद ने वोट नहीं ड़ाल 1 वोट रिजेक्ट हुआ। इस तरह से कुल 15 वोट ड़ाले गये। कांग्रेस से 4 वोट क्रास हो गये और भाजपा के पाले में आ गये। अब विधायक भोलाराम साहू एवं ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष को सोचना पड़ेगा कि आखिर एैसा क्या हुआ जिससे 4 वोट क्रासिंग होकर भाजपा को मिल गये आखिर कांग्रेस से निष्कासित किये गये पार्षद ने वोट क्यों नहीं दिया और बाकी 4 कांग्रेसी पार्षदों ने कांग्रेस की फजीहत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विधायक भोलाराम साहू द्वारा किये गये कांग्रेस पार्टी के पक्ष में किये गये निर्णय कोई काम नहीं आये। ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष भी कुछ कह नहीं पा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा निष्कासित किये गये एक निर्दलीय पार्षद को कल विधायक भोलाराम साहू द्वारा कांग्रेस पार्टी साथ देने के लिये प्रयास भी किया गया था अपनी पूरी टीम के साथ विधायक भोलाराम साहू निर्दलीय पार्षद के पास गये थे और पूरी रणनीति बनाकर कांग्रेस पार्टी से ही नगर उपाध्यक्ष बनाने की गुरूमंत्र देकर आये थे लेकिन चुनाव परिणाम तो सबके सामने है।
ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं विधायक भोलाराम साहू के ऊपर तो मानों कोई महादशा चल रही है किसी भी चुनाव में कांग्रेस की नैया पार नहीं हो पा रही है बल्कि हर चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत बद से बदतर ही होती जा रही है, पूरी कांग्रेस पार्टी सकते में है।
चुनाव प्रभारी वीरेन्द्र बोरकर नहीं दिखा पाये अपना जलवा
वीरेन्द्र बोरकर चुनाव प्रभारी बन कर आये हैं तब से कांग्रेस पार्टी के हित में अच्छा काम नहीं कर पाये हैं हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाक कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं विधायक भोलाराम साहू तो नगर अध्यक्ष के चुनाव में अपने अध्यक्ष प्रत्याशी रीतेश जैन को सिर्फ 1 ही वार्ड में जीत दिला पाये हैं बाकी में तो हार का सामना करना पड़ा है। वीरेन्द्र बोरकर को अपनी चुनावी रणनीति में सुधार करना होगा जिससे आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी को कुछ राजनीतिक लाभ मिल सके।
कांग्रेस के पार्षदों ने ही कांग्रेस पार्टी को निपटा दिया
कांग्रेस के चारो पार्षदों ने अपनी ही पार्टी को इतनी बुरी तरह से निपटाया है जिसकी कल्पना कांग्रेस के आला नेताओं को भी नहीं थी। आखिर कांग्रेस पार्टी से जीत के बाद एैसी कौन सी परिस्थिति आ गयी जिससे कांग्रेस के पार्षदों को अपने ही पार्टी के खिलाफ जाने का रास्ता अख्तियार करना पड़ा, कांग्रेस पार्टी की मान मर्यादा का जरा भी ख्याल उनके मन में नहीं आया और भाजपा को 4 वोट क्रास वोटिंग से दे दिया। कांग्रेस पार्टी इन 4 पार्षदों पर क्या कार्यवाही कर पायेगी क्योंकि विगत दिनों कांग्रेस पार्टी के 8 प्राथमिक सदस्यों को कांग्रेस पार्टी से 6 वर्षों के लिये निष्कासित किया गया था उसी प्रकार से इन क्रास वोटिंग करने वाले 4 कांग्रेसी पार्षदों पर भी कार्यवाही होगी जिसका सबको इंतजार है।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More