केशकाल / कोंडागांव – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.02.2024 को प्रार्थी माहरू राम शोरी पिता रताल शोरी उम्र 32 वर्ष जाति गोड साकिन टेवशा बंधापारा थाना विश्रामपुरी के द्वारा थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09.02.2024 को दोपहर करीबन 02.00 बजे मेरी छोटी बहन गाय बैल चराने गयी थी, जो देर रात तक घर में नहीं आयी तो आसपास पता तलाश किए, कही पता नहीं चला। दिनांक 10.02.2024 के करीबन सुबह करीबन 04.00 बजे ग्राम गारावण्डी के अजय नेताम ने फोन कर बताया कि मैंने आपकी छोटी बहन का गला दबाकर हत्या कर अपने ग्राम गारावंडी के मक्का टिकरा के आम झाड़ नीचे लाश को फेक दिया हूँ, आकर ले जाना। कि रिपोर्ट पर थाना केशकाल में अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले कि गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री वाय. अक्षय कुमार (भा०पु०से०) के द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर अति० पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह घनेश्री के पर्यवेक्षण में आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल टीम गठित किया एवं आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपी अजय नेताम पिता राजूराम नेताम उम्र 22 वर्ष जाति गोड निवासी खासपारा गारावण्डी थाना केशकाल जिला कोण्डागांव का पता तलाश प्रारंभ किया गया।
आरोपी अजय नेताम द्वारा फरार होने की मंशा से फारेस्ट नाका के पास बस का इंतजार करने कि सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा तत्काल फारेस्ट नाका पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के पश्चात उससे पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मृतिका से उसका लगभग 02 वर्षों से प्रेम संबंध था। मृतिका का वर्तमान में अन्य लड़के के साथ प्रेम संबंध होने के कारण बदले की भावना से मृतिका को कुम्हारपारा गारायण्डी के जंगल में ले जाकर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ उपाध्याय, उपनिरीक्षक शोभित राम साहू, सउनि कवल शोरी, सउनि. हेमन्त देवांगन, म.प्र.आर महेश्वरी शांडिल्य, म.आर. योगेश्वरी पाण्डेय, म.आर. साक्षी पटेल एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More