Categories: Other

12 जनवरी से नहीं कटा डीओ, समितियों को 1 करोड़ प्रोत्साहन राशि का नहीं हुआ भुगतान, नाराज सहकारी कर्मचारी संघ ने डीएमओ को 19 फरवरी को दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन ।

Advertisements

धान खरीदी पूरा होने के बाद उठाव कार्य में लापरवाही से समिति प्रबंधक परेशान है। कोरबा जिले में समितियां शासन एवं मार्कफेड की उदासीनता का खामियाजा झेल रही हैं, इस साल का धान खरीदी अभियान पूरा हो चुका है ,लेकिन गत वर्ष धान के सुरक्षित रखरखाव की तमाम चुनौतियों के बीच जीरो शार्टेज (शत प्रतिशत )धान परिदान कर कोरबा जिले का मान बढाने वाली समितियों को इसके एवज में दी जाने वाली 1 करोड़ 6 लाख 46 हजार 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि आज पर्यंत नहीं मिली। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी द्वारा डीएमओ को 6 माह के भीतर दो बार पत्र व्यवहार के बावजूद मामले में सार्थक पहल नहीं होने से नाराज सहकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने डीएमओ से स्वयं मिलकर शीघ्र भुगतान हेतु ज्ञापन सौंपा है । कर्मचारियों ने इसकी अनदेखी पर 19 फरवरी को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दीयहां बताना होगा कि शासन की महती योजना धान खरीदी अभियान में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य करने वाली सहकारी समितियों को खरीदे गए धान का शासन को शत प्रतिशत (जीरो शार्टेज)परिदान करना रहता है। इसके एवज में समितियों को शासन पुरुस्कार स्वरूप प्रति क्विंटल धान के पीछे 5 रुपए प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है । जिसमें से 50 प्रतिशत राशि समिति को तो 50 प्रतिशत राशि कर्मचारियों को प्रदान किया जाता है। लेकिन प्राकृतिक चुनौतियों बारिश ,ओले , तेज धूप के साथ चूहे ,जंगली जानवरों ,असमाजिक तत्वों से खरीदे गए धान की रखवाली अत्यंत कठिन कार्य होता है। समितियां समय ,धन एवं साहस के साथ इस कार्य को पूरा कर पाती हैं। बावजूद इसके समय पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने से समितियों की वित्तीय स्थिति बिगड़ जाती है। कोरबा जिले में गत वर्ष समर्थन मूल्य पर खरीदे गए 21 लाख 29 हजार 250 क्विंटल धान का शत प्रतिशत परिदान कर जिले का मान बढाने वाली सभी 41 समितियों को शासन से इसके एवज में दी जाने वाली 1 करोड़ 6 लाख 46 हजार 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि का आज पर्यंत भुगतान नहीं हो सका।डीएमओ को नोडल अधिकारी द्वारा लिखा गया पत्रइसको लेकर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एस के जोशी डीएमओ को 6 माह के भीतर दो बार 12 जुलाई 2023 एवं एवं 6 जनवरी 2024 को पत्र व्यवहार कर शीघ्र भुगतान करने का आग्रह कर चुके हैं। बावजूद इसके कोई सार्थक पहल नहीं हुई। जिससे परेशान एवं नाराज छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को डीएमओ को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान नहीं किए जाने पर 19 फरवरी को एक दिवसीय अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। उन्होंने उक्त समस्या से कलेक्टर को भी अवगत कराया है।12 जनवरी से नहीं कटा डीओ , मौसम की मार के बीच 87 करोड़ के धान की सुरक्षा बनी मुसीबत,शार्टेज का डरएक तरफ जहां मार्कफेड गत वर्ष दिए जीरो शार्टेज के धान की प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं करा पा रही है ,वहीं दूसरी ओर खरीदे गए 4 लाख क्विंटलसमर्थन मूल्य पर 87 करोड़ 32 लाख रुपए के धान उठाव के इंतजार में जाम पड़े हैं। बताया जा रहा है 12 जनवरी से मार्कफेड मुख्यालय से लक्ष्य नहीं मिलने से डीओ नहीं कटा है। जिससे समितियों को मौसम के मार तेज धूप में सूखने एवं खराब मौसम बारिश बदली के बीच खराब होने पर शार्टेज का डर सता रहा है। नवापारा में भैसमा ,बेहरचुआं ,रामपुर में 20 हजार क्विंटल से अधिक तो तुमान,जटगा,केरवा द्वारी ,करतला ,उतरदा ,अखरापाली में 15 हजार क्विंटल से अधिक धान जाम हैं। सरहदी केंद्र बरपाली (श्यांग ) में 13 हजार क्विंटल धान जाम हैं।वर्जन83 फीसदी कर चुके उठाव,शेष धान के उठाव के लिए नहीं आया लक्ष्यजिले में 83 प्रतिशत के करीब फीसदी धान का उठाव हो चुका है। करीब 4 लाख क्विंटल शेष धान के उठाव हेतु अभी लक्ष्य नहीं आया है।जान्हवी जिल्हारे ,डीएमओ ,कोरबा

Anp News

Share
Published by
Anp News

Recent Posts

Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji Celebrated at Shri Harkishan Public Higher Secondary School, Korba

Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More

6 days ago

मेडरमार में ‘जल जीवन मिशन’ नहीं, भ्रष्टाचार की मीनार खड़ी हुई, टंकी लीक, जल आपूर्ति ठप, लाखों खर्च – फिर भी ग्रामीण प्यासे

राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More

3 weeks ago

चेक के नाम पर 4.25 लाख की ठगी, शिक्षक से विश्वासघात, लैलूंगा में मचा हड़कंप

नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More

3 weeks ago

मूसलाधार बारिश में भी लहराया कमल, पाली में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का ऐतिहासिक स्वागत

ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More

3 weeks ago

रेलवे अंडरपास बना मौत का रास्ता, लाखों की योजना निकली बेकार – ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More

4 weeks ago

निजी स्कूल में बिजली मीटर बना जान का खतरा, बच्चों की सुरक्षा से बेखबर प्रबंधन

पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More

4 weeks ago