छत्तीसगढ़ कोरबा :– छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 25 फरवरी 2024 को पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा हेतु 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत 5303 परीक्षार्थी शामिल होंगें। उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार चौधरी को नोडल अधिकारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा मार्टिन एक्का,सहायक परियोजना अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है।
परीक्षा केंद्रों हेतु प्रशासनिक अधिकारियों की गई ड्यूटी निर्धारित
जिसके अंतर्गत आईटी कोरबा कॉलेज बाल्को-उरगा रिंग रोड झगरहा हेतु सहायक अभियंता मिनीमाता बांगो बांध पी. के. टोप्पों, शासकीय ईवीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतुु सहायक संचालक रेशम बलभद्र भंडारी, न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल तहसील ऑफिस के पीछे रामपुर कोरबा हेतु सहायक खाद्य अधिकारी आशीष चतुर्वेदी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा दीपक साहू, ब्लूबर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग जी. आर. जांगड़े, मिनीमता शासकीय कन्या महाविद्यालय घंटाघर हेतु सहायक संचालक मछली पालन क्रांति कुमार बघेल, सरस्वती हायर सकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा पूर्व हेतु सहायक श्रम आयुक्त राजेश आदिले, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल ट्रांसपोर्ट नगर साडा हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी प्रदीप जैन, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय हेतु कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अनिल कुमार बच्चन, अग्रसेन पब्लिक स्कूल दर्री रोड कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई प्रदीप साहू, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा मनोज अग्रवाल, कमला नेहरू महाविद्यालय रानी महल रोड कोरबा हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तंवर, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामणि कोरबा हेतु पशु चिकित्सक एस. पी. सिंह व गायत्री हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबा रानी रोड कोरबा हेतु उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी एमएस कंवर को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More