कोंडागांव 25 फरवरी/ जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्थित स्टेडियम मैदान में पूर्व विधायक स्व मंगलराम उसेंडी के स्मृति में राज्य स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन किया गया। प्रतियोगिता में नागेश एफसी ने 3-0 से विजेता खिताब पर कब्जा किया, तो वहीं साहा एफसी की टीम उपविजेता रही। विजेता, उपविजेता, प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, व अन्य विजेताओं को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सीईओ नीलम टोप्पो, महाप्रबंधक उद्योग जेबियर टोप्पो, नारायणपुर वरिष्ठ खेल अधिकारी अशोक उसेंडी, जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, एसडीओ वन महेंद्र यदू, उप विजेता स्पॉन्सर महेश चौहान, वरिष्ट खिलाड़ी अमल बसु राय, सूर्या राव, वी जॉन, सहयोगी मनीष बोस, सहयोगी सौरभ मड़ामें, पार्षद ललित देवांगन, कुलवंत सिंह चहल, संतोष पात्रे, विकास दुवा, दिलावर कपाड़िया, जिला खेल अधिकारी सुधा मरकाम एवं अन्य मंचासीन रहें। यहां मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ नीलम टोप्पो ने बताया कि, केवल फुटबॉल खेल तरासने के लिए मैदान की आवश्यकता थी, जो जल्द ही पूरा किया जाएगा। आज का खेल सही मायने में रोमांचक व टीम भाव से खेले गए अनुसाशित खेल की प्रदर्शनी रहीं।
कोण्डागांव विधायक लता उसेंडी व नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी के पिता एवं पूर्व विधायक स्व मंगल राम उसेंडी के स्मृति में राज्य स्तरीय नॉकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता का 15 फरवरी से कोण्डागांव में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नारायणपुर, कांकेर, जगदलपुर, बचेली, रायपुर, चरोदा और कोण्डागांव से कुल 14 टीमों ने भाग लिया था। नॉकआउट पद्धति से खेले गए फुटबॉल प्रतियोगिता में नागेश एफसी ने 3-0 से विजेता खिताब पर कब्जा किया, जिन्हें स्व मंगल राम उसेंडी की स्मृति में 71 हजार रुपए नगद, ट्रॉफी और पुरस्कार दिया गया। वहीं साहा एफसी की दल उपविजेता रही जिन्हें स्व रामसूरत चौहान के स्मृति में 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया।
मैच के शुरुआत में ही नागेश एफसी ने एक गोल करके मैच में बढ़त बना ली। साहा एफसी ने कई प्रयास किए पर गोल मरने में असफल रहीं। नागेश एफसी ने मैच में आगे 2 और गोल किए। इस प्रकार मैच को 3-0 से जीतकर नागेश एफसी टूर्नामेंट की चैंपियंस बनी। टूर्नामेंट में मैच उद्घोषक वीरेंद्र दीवान व प्रांजल गुप्ता, फाइनल मैच सेंटर रेफरी उमाशंकर दीपक, अस्सिटेंट रेफरी नीतेश एका, अस्सिटेंट रेफरी प्रशांत उइक, फोर्थ ओसिसियल प्रहलाद पट्टावी, मैच कमिश्नर सपन मुखर्जी रहे, सभी को समापन अवसर पर सम्मानित किया गया।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More