झांसी: जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस की अध्यक्षता में जनपद में आगामी महाशिवरात्रि एवं रमजान माह को शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों एवं बिभिन धर्मगुरुओं/मौलवियों तथा व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि एवं रमजान माह त्यौहार को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अब तक की गयी महाशिवरात्रि एवं रम जान माह त्यौहार के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर भ्रमण अवश्य कर लें तथा धर्म गुरु एवं मौलवियों द्वारा तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी शिवालयों में शिवारात्रि मेला का आयोजित होगा, उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर एवं मंदिर परिसर में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि का उचित प्रबन्ध किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि महाशिवरात्रि त्यौहार पर दर्शनारार्थी मंदिरों में जल लेकर जाएगें अतः मंदिरों में भीड़ नियंत्रित करने हेतु बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सकें। हर शिव मंदिर पर प्रशासन/पुलिस प्रशासन टीम बना कर मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में शिवरात्रि पर्व के दौरान शिव बरात के आयोजन पर उपस्थित धर्मगुरुओं से विस्तृत चर्चा की और उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि डीजे पर अवश्य नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने कहा कि डीजे का संचालन गाइडलाइन के अनुसार ही सुनिश्चित कराया जाए। उल्लंघन करने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने खासकर रमजान माह के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता जल संस्थान सहित ईओ नगर पालिका एवं सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने शिवालयों के आसपास एवं मस्जिदों के नजदीक साफ-सफाई व्यवस्था आदि की भी मानीटरिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने महाशिवरात्रि त्योहारों के दौरान शिव बारात के मार्गों के सड़कों को दुरुस्त करने को निर्देशित किया तथा कहा कि जूलूस मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आगामी त्योहारों की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अधिकारीगण टीम भावना के साथ महाशिवरात्रि एवं रमजान माह एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्पर्पित भावना के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि त्यौहार के अंतर्गत शिव बरात के आयोजन में डीजे के संचालन में प्रभावी नियंत्रण किया जाए। उन्होंने बैठक में कहा कि पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर त्योहारों से पहले स्थली भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये।बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं ने तथा विभिन्न मौलवियों ने त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु सुझाव दिए। आचार्य हरिओम पाठक ने उन्हें सिद्धेश्वर मन्दिर में महा शिवरात्रि पर्व के दौरान जलाभिषेक में दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या को नियंत्रित करने हेतु महिला पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सुझाव दिया। पीयूष रावत ने नगर में ई-रिक्शा के कारण यातायात व्यवस्था के बिगड़ने की जानकारी देते हुए बताया कि शिव बारात के दौरान अधिक समस्या होगी। अतः ई-रिक्शा का प्रवेश नगर मे रोका जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने शिव बारात के दौरान पुलिस एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मोबाइल के प्रयोग को भी रोके जाने का सुझाव दिया।याकूब अहमद मंसूरी ने 12 मार्च को रोजा प्रारंभ होने की संभावना की जानकारी देते हुए कहा कि ताराबी के दौरान मस्जिदों में भीड़ होने के कारण पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।मोहब्बत मुफ्ती साबिर शहर काजी ने सेहरी के लिए दुकानें खुली रहेंगी। पुलिस उन्हें बंद न कराए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ईदगाह में सफाई व्यवस्था पेयजल आपूर्ति को भी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर एडीएम ए के सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्दुर सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, नगर मजिस्ट्रेट विधेश कुमार सहित पुरुषोत्तम स्वामी, विष्णु गोलवलकर, विनोद अवस्थी, मुकेश अग्रवाल, राजेश बिरथरे,रवीश त्रिपाठी, अतुल किल्पण, हाफिज़ मोहम्मद रियाज, मुहम्मद इरफ़ान, हाजी मोहम्मद शफीक अहमद एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। रिपोर्टर अंकित साहू
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More