छुरिया। खुज्जी विधान सभा चर्चा का विषय ना रहे एैसा कभी नहीं हो सकता देखिये ना आज फिर से खुज्जी विधानसभा के रामपुर ग्राम में विधायक निधि से सीसी रोड़ निर्माण कार्य के मिले 5 लाख रूपये के अनुदान के बदले 50 हजार रूपये कमीशन का मामला सामने आया है।जैसा कि ग्राम रामपुर सरपंच के देवर का एक विडियो सोशल मिडिया में वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने खुज्जी विधायक भोलाराम साहू के मीडिया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम कुमार साहू को 50 हजार रूपये बतौर कमीशन के देने की बात कही है जिसमें उसने फोन पे एप के माध्यम से एक बार 10 हजार और दूसरी बार 20 हजार रूपये दिये हैं जिसका स्क्रीनशाट भी उनके पास है। 30 हजार रूपये देने के बाद शेष बकाया 20 हजार रूपये के लिये स्वयं विधायक भोलाराम ने कई बार तगादा भी किया है। यही नहीं विधायक भोलाराम साहू द्वारा खुज्जी विधान सभा में जितनी भी ग्राम पंचायतों में काम स्वीकृत कराया जाता है उन सभी कामों को दिलाने के नाम पर कमीशन को उनके मीडिया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम कुमार साहू ही सभी ग्राम पंचायतों में अपनी स्विीफट कार से जाकर अवैध वसूली का कार्य करते हैं।खुज्जी विधायक भोलाराम साहू कोे उनके मीडिया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम कुमार साहू द्वारा किये गये कथाकथित कमीशन खोरी जैसे कार्य करने का दोषारोपण किया जा रहा है उसकी जानकारी कैसे नहीं है। हो सकता है विधायक जी अपनी व्यस्तता के कारण इस ओर ध्यान नहीं दे पाये होगें। इस प्रकार से विधायक जी और उनके मीडिया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम कुमार साहू पर लगे इस आरोप की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये इस मामले अपनी प्रतिक्रिया जल्दी से जल्दी छुरिया में प्रेस क्लब की मीटिंग बुलाकर कर सबके सामने देनी चाहिये जैसा कि खुज्जी विधायक श्री भोलाराम साहू ने चौकी में प्रेस क्लब की मीटिंग के सामने अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते वाली बात को लेकर मीटिंग में अपनी बात कही थी।खुज्जी विधायक भोलाराम साहू कोे उनके मीडिया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राम कुमार साहू का कहना है कि सरपंच का आरोप झूठा और निराधार है सरपंच ने बीमा कराये जाने के लिये पैसे दिये थे। राम कुमार साहू को भी सभी के सामने सरपंच द्वारा कराये जाने वाले बीमे की कापी दिखाना चाहिये और पैसे प्राप्त करने की रसीद को भी प्रेस क्लब की मीटिंग में रखना चाहिये और इस प्रकार से बढ़ते विवाद को और तूल ना देते हुये इस गंभीर मामले को जितनी जल्दी हो सके सबके सामन लाकर दूध का दूध और पानी का पानी कर देना चाहिये यही उम्मीद खुज्जी विधानसभा और विशेष कर रामपुर पंचायत की जनता चाहती है सारा मामला जल्द से जल्द सबके सामने आ जाये वही अच्छा होगा।
क्या कहते हैं जिला संरपच संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू
खुज्जी विधानसभा में जब से भोलाराम साहू विधायक बने हैं लगातार उनके मिडिया प्रभारी के काले कारनामों के चलते काग्रेंस का फजीहत होते आ रहा है, अब सवाल ये उठता है क्या ये अवैध उगाही से विधायक अंजान है या उनके इशारे पर वसूली किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा हद तब हो गई जब विगत दिनों रामपुर संरपच परिवार के एक सदस्य ने इस मामले पर मिडिया में प्रमाण सहित बयान जारी किये उसके बाद विधायक द्वारा इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना इस बात का संकेत देता है कहीं उनकी सहमति तो नहीं है साहू ने आरोप लगाते हुये बताया कि उन्हें जो जानकारी मिल रही है कि क्षेत्र में विधायक श्री भोलाराम साहू जी के आसपास घूमने वाले चंद अवसरवादी लोग ग्राम पचायतों में घूम घूम कर संरपचो से अवैध उगाही कर रहे हैं, साहू ने आगे कहा हाल ही में विधायक मीडिया प्राभारी की हरकत इतनी आगे बढ़ गई है कि वह विधायक निधि द्वारा ग्राम पंचायतों में निर्माण के लिए दिए जा रहे राशि पर अनेक ग्राम पंचायताें में जाकर सरपंचों से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है, धर्मेंद्र साहू ने चेतावनी देते हुए कहा है समय रहते स्थानीय विधायक इस मामले पर अपना मत दें और अवैध उगाही कर सरपंचो से लिया हुआ पैसा उन्हें वापिस करवाए अन्यथा जिला संरपच संघ द्वारा इस अवैध उगाही के विरोध में धरना रैली कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More