प्रार्थी सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना का थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.08.2024 को शाम लगभग 07:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि गेवरा खदान के भठोरा फेस में एक कैम्पर वाहन में दो व्यक्ति डोजर मशीन से डीजल चोरी कर कैम्पर में भाग रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के भठोरा फेस की तरफ जाते समय एक कैम्पर वाहन तेजी से आते हुये दिखा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकडे गये दोनो डीजल चोर से पुछताछ किये कैम्पर में 04 नग 35 लीटर वाले जरिकेन में पुरा भरा हुआ डीजल एक कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BG 4219 उसमें भरा 35 लीटर वाले 04 नग जरिकेन में पुरा भरा कुल 140 लीटर डीजल 02 खाली जरिकेन एक डीजल निकालने का पाइप और बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BF 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये तथा दो डीजल चोर 01. फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन बम्हनीकोना थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. 02. व्यक्ति उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20 वर्ष साकिन रलिया थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. को थाना गया। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिदार्थ तिवारी, अति० पुलिस अधीक्षक यू.बी. एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीना को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर उनके निर्देशन, मार्गदर्शन पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी किए डीजल मे से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक CG12 U 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया है। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपीगण से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरदीना और जेसीबी कमांक CG12 U 1285 में डालना बताया है। डीजल खरीददार आरोपी उमेश पटेल को पेश करने पर उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (b) (ii) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। डीजल चोरी के विरुद्ध थाना दीपका पुलिस द्वारा लगातर कार्यवाही किया जा रहा है।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More