पामगढ़ :- छत्तीसगढ़ अठोरिया यादव समाज विगत कई वर्षो विभाजित होकर दो गुटो मे कार्य कर रहा था जिससे समाज के लोगो मे काफी असंतोष था समाज सभी बुध्दिजीवी लोगो के व्दारा रविवार दिनांक 08.09.2024 को श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्णाधाम पामगढ़ मे बैठक आयोजित किया गया था जिसमे सभी समाजिक बंधु सक्रिय सदस्य काफी संख्या मे उपस्थित थे और यादवी एकता पर विशेष जोर दिया और अंतः सभी के सर्वसम्मति से एकीकरण पर दोनों गुटों के बीच सहमति बन जिसके बाद सभी यादव बन्धुओं ने कहा की अब सब मिल कर एक साथ कार्य करेंगे साथ ही एक गुट के पदाधिकारियों को कार्यकारणी में पदाधिकारी रखा गया है साथ ही बैठक में अठोरिया यादव समाज के युवाओं के द्वारा डिजिटल इंडिया फोन पे बार कोड के द्वारा समाज कल्याण के लिए लाया गया स्कीम में अठोरिया यादव समाज पदाधिकारीगण एवं युवा आम नागरिको के द्वारा चंदन पान की राशि एकत्रित करके दशगात्र के दिन परिजन को सौंपा जाता है हर एक कार्यक्रम में लागू हो गया है,इसमें हमारे समाज के युवा सामाजिक कार्यकर्ता नील सिंह यादव सीताराम यादव, मनोज यादव, सुनील यादव, देवेन्द्र यादव, कृष्णालाल यादव, सूरीत यादव, तेरस यादव, पुनाऊराम यादव, राजेंद्र यादव, रोहित यादव, लक्ष्मण यादव, इतवारी यादव, खोलबहरा यादव, जवाहर यादव, राजकुमार यादव, संतोष यादव पिंटू यादव दिलचंद यादव, सन्नी यादव, किशन यादव, रामकुमार यादव, विक्की यादव, अशवनी यादव, रमेश यादव, नानू यादव, एन.आर.यादव, छबलू यादव, विजय यादव, हरप्रसाद यादव, राकेश यादव, शरद यादव, राजू यादव बहुत ही सुंदर सराहनीय प्रयास हमारे हमारे अठोरिया यादव समाज केंद्र पामगढ़ के द्वारा ऐसे ही यादव समाज के अन्य वर्गो को भी मृत आत्मा के श्रद्धांजलि हेतु उनके परिवार जनों को चंदन पान के लिए सहयोग राशि प्रदान करना चाहिए जिससे मृत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि मिल सके विगत महीनों से आठोरिया यादव समाज द्वारा बारकोड के माध्यम से 20, 30, 50, 100 रू से अधिक इक्षानुसार सहयोग राशि एकत्रित करके सहयोग राशि प्रदान किया जा रहा है। अभी तक 52000 हजार से भी अधिक सहयोग राशि मृतक के परिवार वालों को मिल चुका है जिसके भाग में जितनी राशि एकत्रित हुआ उनको प्रदान किया गया, ये सराहनीय प्रयास है, इस सफल प्रयास के लिए अठोरिया यादव समाज के पदाधिकारी एवं युवा वर्ग भाई बंधु के द्वारा डिजिटल इंडिया फोन पर बारकोड के माध्यम से किया जा रहा है।
समाज के लोगों से अपील-अठोरिया यादव समाज में किसी का निधन हो जाता है तब समाज के पदाधिकारी एवं समाज के लोग मिट्टी के कार्यक्रम में पहुंचते हैं निजी रिश्तेदार को छोड़ बाकी लोग कपड़े के बदले ₹50 पैसा सहयोग करें क्योंकि कपड़ा को जलाकर राख कर दिया जाता है इसे हमारे समाज में तीन जगह पहल किया गया है पामगढ़, मुरलीडीह, मेकरी में दशगात्र के कार्यक्रम में मीठे पर भी प्रतिबंध लगाया गया है तीनों जगह पर दाल चावल सब्जी बड़ा पुडी में कार्यक्रम को संपन्न किया गया है।
बेटी में जो साड़ी दिया जाता है इस पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ऐसे ही हमारे समाज के पदाधिकारी एवं आम जनता से निवेदन किया है कि इस सामाजिक पहल में आप लोग भी अपना योगदान दीजिए और अपील किया गया है।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More