छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 237 पदों पर नई भर्ती की घोषणा की गई है. राज्य के युवा वर्ग को रोजगार का अवसर देने के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है. स्वास्थ्य विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों की भर्ती के प्रस्ताव को हरी झण्डी दे दी गई है.
237 पदों पर वैकेंसी को मिली मंजूरी
पंचायत और ग्रामीण विकास के तहत राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में यह वैंकेसी निकली है. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में भर्ती के प्रस्ताव को वित्त विभाग की तरफ से मंजूरी प्रदान की गई है. जिसमें राज्य स्तर के कुल 09 और जिला स्तरीय 228 पोस्ट शामिल हैं. राज्य स्तरीय पदों में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, यह वित्तीय प्रबंधन का पोस्ट है. इसके बाद सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, इसके साथ ही प्रोग्रामर और लेखापाल के एक-एक पद और चपरासी के के दो पोस्ट पर वैकेंसी को स्वीकृत किया गया है.कुल पदों का वर्गीकरण समझिए: कुल पदों के वर्गीकरण की बात की जाए तो इसमें जिला मिशन प्रबंधन इकाई में 228 पदों को मंजूरी मिली है. जिला मिशन प्रबंधक में दो पदों और जिला प्रबंधक के विभिन्न 21 पदों पर वैकेंसी आई है. विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक के 23 पद पर भी वैकेंसी निकली है. इसमें अतिरिक्त क्षेत्रीय समन्वयक के 98, लेखापाल के 10 एवं लेखा सह एमआईएस सहायक के 49 पोस्ट पर भर्तियां निकली है. कार्यालय सहायक, ऑपरेटर के 17 और भृत्य के 8 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इससे पहले पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों और स्वास्थ्य विभाग में 650 पोस्ट पर भर्तियां निकली थी. इस तरह छत्तीसगढ़ में लगातार एक के बाद एक नौकरियां आ रही है.
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More