जगदलपुर, 25 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग और बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में छत्तीसगढ़ में पहली बार राज्यस्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को धरमपुरा के फुटबॉल मैदान से शुरू होगा।
इस दौड़ में पूरे प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं। 18 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी 21 किलोमीटर और 35 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ी 10 किलोमीटर दौड़ेंगे। विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रथम स्थान पर 51,000 रुपये, दूसरे स्थान पर 41,000 रुपये, तीसरे स्थान पर 31,000 रुपये और चौथे से ग्यारहवें स्थान तक के खिलाड़ियों को 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा, 12 से 21 तक के विजेताओं को 4,000 रुपये से सम्मानित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष एस. बाम्बरा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि “दौड़ेगा बस्तर, दौड़ेगा छत्तीसगढ़, हमर बस्तर हमर संस्कृति” स्लोगन के साथ टीशर्ट लॉन्च की गई है। उन्होंने बताया कि बाहरी खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी, और जिनके पास यात्रा का खर्च नहीं है, उन्हें टिकट का पैसा भी प्रदान किया जाएगा।
यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देने के लिए, बल्कि बस्तर की संस्कृति को भी प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More
View Comments
Praveen Kumar ghavde
Village _ ghotiya
Dist_ mmc