जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन जिले में ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ’’ योजना अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर 2024 तक (10 दिवसीय) कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान के महत्व पर प्रकाश डालना और बालिकाओं द्वारा शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाले असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अनिता अग्रवाल ने बताया कि माँ दुर्गा के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि जिनका संदेश बिना रूके थके लगातार आगे बढ़ना और सफलता के शिखर पर पहुंचना के तहत् बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यकम का आयोजन परियोजना कार्यालय नवागढ़ के समीप स्थित माँ दुर्गा के पंडाल में भुनेश्वर केशरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़, वाजिद खान एवं झाम कश्यप (पार्षद) की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी एकी.बा.वि.परि. नवागढ़ द्वारा विभाग के समस्त योजनाओ प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, महतारी वंदन योजना, नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, छत्तीसगढ़ महिलाकोष योजना अंतर्गत सक्षम एवं स्वालंबन योजना, पोषण पुनर्वास केन्द्र, बाल संदर्भ, नवा बिहान योजना, आई.सी.पी.एस. योजना एवं सखी वन स्टॉफ योजनाओं के बारे में कार्यकम में उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा मां दुर्गा के विभिन्न रूपों को झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया एवं किशोरी बालिकाओं के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया गया एवं महिलाओं तथा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर झांकी में शामिल बच्चों, रंगोली में शामिल किशोरी बालिकाओं एवं प्रश्नोत्तरी में शामिल महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा भजन किर्तन के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा कन्या भ्रुण हत्या रोकने एवं विभागीय योजनाओं से लाभान्वित होने हेतु संदेश दिया गया तथा कार्यक्रम में 6 माह पूर्ण कर चुके बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। उक्त कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी नवागढ़ आशामनी लकड़ा, विजयलक्ष्मी माथुर, अश्विनी कौशिक, अर्चना साव, दुर्गेश्वरी पाण्डेय, उषा डहरिया एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परियोजना नवागढ़ से उपस्थित हुए थे।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More