विवरण- *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियो की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.10.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक्सप्रेस-वे रेल्वे स्टेशन के पास दो लड़के, एक पीले कलर प्लास्टिक बोरी एवं एक सफेद प्लास्टिक थैला में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहे है एवं ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर थाना स्टाफ मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दो लड़को को पीले रंग की प्लास्टिक बोरी एवं सफेद रंग की प्लास्टिक थैला सहित पकड़े नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम 01. छोटू उर्फ बाबू शामल पिता स्व० निरंजन सामल उम्र 24 साल साकिन पहाड़ी चौक तुलसी नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर 02. नितिन हरिजन पिता स्व० धनीराम हरिजन उम्र 19 साल साकिन कलिंग नगर अंजली डॉक्टर के सामनें थाना गुढ़ियारी का रहने वाले तथा दोनो शराब दुकान से थोड़ा-थोड़ा करके शराब को खरीदकर लाना और इकट्ठा करके ज्यादा कीमत में बेचना बताये पास रखे पीले रंग प्लास्टिक बोरी एवं सफेद रंग प्लास्टिक थैला की तलाशी लेने पर 33 पौवा शराब जिसमें से 17 पौवा अंग्रेजी गोवा स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद एवं 16 पौवा शोले देशी मदिरा मसाला प्रत्येक 180 एमएल सीलबंद कुल 5.940 बल्क लीटर शराब एवं बिक्री रकम 770/- रूपयें को आरोपियों के कब्जे से समक्ष गवाहान जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने पर मौके पर गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया है। थाना क्षेत्र में नशे के सामग्री शराब गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ की अवैध बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
*01. छोटू उर्फ बाबू शामल पिता स्व० निरंजन सामल उम्र 24 साल साकिन पहाड़ी चौक तुलसी नगर थाना गुढ़ियारी रायपुर।*
*02. नितिन हरिजन पिता स्व० धनीराम हरिजन उम्र 19 साल साकिन कलिंग नगर अंजली डॉक्टर के सामनें थाना गुढ़ियारी।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More