जिला :- गौरेला पेंड्रा मरवाही
समर्पित संस्था द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की जमाकर्ता शिक्षा व जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय चरण में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जी.पी.एम जिले के मरवाही ब्लॉक के उपासना शिक्षण संस्थान में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बैंक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं उनके हितार्थ वित्तीय योजनाओं के प्रति जागरुक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप मे… श्री दिलिप एक्का (उप शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा मरवाही), महेंद्र रैदास मैनेजर (उपासना शिक्षण संस्थान) ईक्षा पांडे,रोशनी केंवट,पुनम पुनी (शिक्षक उपासना शिक्षण केंद्र) श्री मुरारी लाल रैदास उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री दिलिप एक्का ने कहा कि आज जमाकर्ता जागरूकता वित्तीय साक्षरता कार्य क्रम कि बहुत हि आवश्यकता है क्योंकि देश के युवाओं को बैंक से जुडने एव डिजिटल लेन देन एवं अपने बैंकिंग अधिकारो को जानने कि बहुत हि जरूरत है क्योकि किसी भी शिक्षण संस्थान मे वित्तीय साक्षरता के बारे में कोई भी पाठ्यक्रम नहीं है। उन्होने हर छात्र को संबोधित करते हुये कहा कि आवश्यकता इस बात कि है कि यदि वे अपनी जमा पूँजी राष्ट्रीय कृत बैंक में जमा करें तो एक ओर उनकी जमा पूँजी सुरक्षित रहेगी वहीं दूसरी ओर उन्हे बैंक उपभोक्ताओं के हितार्थ ब्याज, लोन, बीमा आदि योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि समर्पित संस्था का कार्य इसलिये भी सराहनीय है क्योकि उन्होंनें कार्यशाला में संस्थान के युवा वर्ग को डिजिटल क्रांति में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया है। कार्यशाला में उपस्थित विशिष्ट अतिथी श्री मुरारी लाल रैदास ने साईबर सुरक्षा एवं बचाव के साथ ही बैंकिंग के महत्व एव जागरूकता को लेकर आर बी.आई द्वारा कराये जा रहे कार्यकम कि प्रशंसा की। कार्य क्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये समर्पित संस्था के अध्यक्ष डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से जुडे उपभोक्ताओं के सामने आने वाली विभिन्न परेशानियों को देखते हुये उन्हें जागरुक करने के लिये जमाकर्ता शिक्षा और जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि जमाकर्ता अपने अधिकार और वित्तीय शिक्षा के प्रति अज्ञानता के कारण ही लगातार चिटफंड कंपनी, ऑनलाइन शॉपिंग, दूरभाष में ए.टी.एम.की जानकारी आदि माध्यमों से ठगी का शिकार हो रहा है। इन सभी को ध्यान में रखते हुये कार्यशाला के माध्यम से बैंक उपभोक्ताओं को बैंक खाता खुलवाने, उसका संचालन, बचत योजना, वित का प्रबंधन, के.वाय.सी. प्रक्रिया, बैंक ऋण, ऋण संबंधित उपभोक्ताओं के अधिकार, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल, चिटफंड कंपनियों, नान बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आदि की जानकारी दी जा रही है। इस कार्यशाला में उपासना शिक्षण संस्थान के 50 छात्रों को शामिल किया गया ताकि वित्तीय शिक्षा का प्रसार जमीनी स्तर पर हो सके। कार्यशाला का संचालन मास्टरट्रेनर श्री हितेश मिश्रा व दुर्गा प्रसाद शर्मा श्रीमती नाजनीन अली श्री निमेश साहु, श्री नारायण राठौर श्री अभिषेक तिवारी श्री आकाश रजक खुशी चौबे संजीव दिवान आदि का सराहनीय योगदान रहा। उक्त जानकारी संस्था के समन्वयक पी.एल खैरवार ने दी।
Shri Harkishan Public Higher Secondary School celebrated the Prakash Parv of Shri Guru Harkishan Ji,… Read More
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चलाई जा रही जल जीवन… Read More
नगर के प्रतिष्ठित शिक्षक अली अहमद ने सिन्हा ऑटो डील के संचालक और स्थानीय युवा… Read More
ज बारिश भी नहीं रोक सकी भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष… Read More
पीथमपुर। इंदौर-दाहोद रेलवे प्रोजेक्ट के तहत बने अंडरपास अब ग्रामीणों के लिए संकट का सबब… Read More
पीथमपुर। सेक्टर-1 स्थित नूतन नगर के पास एक निजी स्कूल में विद्यार्थियों की जान से… Read More