IMG_20240824_200347
Advertisements

यूपी के गोरखपुर से पर्यटकों को लेकर नेपाल गई एक भारतीय बस शुक्रवार को पोखरा से काठमांडू के बीच तनहु जिले के अबुखैरेनी में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई है। बस में कुल 42 लोग सवार थे

नेपाल में बस हादसे की घटना बाद, 27 शवों की हुई पुष्टि, मृतकों के शवों को को ले जाने हेतु 28 एंबुलेंस सोनौली बॉर्डर से आज रवाना हुआ महाराष्ट्र

नेपाल बस हादसे में अपने परिजनों पत्नी भाई और पति को खो देने वाले बाकी पर्यटक सुरक्षित नेपाल से भारत पहुंचे, सोनौली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जिला प्रशासन के अधिकारियों लोग मिले

53 ft 7623 नंबर की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें 27 लोगों की मौत हो जाती है वहीं पर 16 लोग फिलहाल घायल बताए जा रहे थे। इस बड़ी घटना के बाद भारत सरकार की तरफ से 27 शवों को भारतीय सेना के विशेष विमान से चितवन से नासिक के लिए रवाना कर दिया गया है वहीं पर जो दूसरे बस में सवार अन्य 48 यात्री थे उनकी सकुशल वापसी सोनौली बॉर्डर से भारतीय सीमा में हो गई है जिनको गोरखपुर से महाराष्ट्र भेजा जा रहा है।

इस बड़े हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का वतन वापसी के बाद रो-रो कर बुरा हाल है। मृतकों के परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्दी से उनके घर पहुंचाया जाए। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश बाद जिस तरह से महाराजगंज जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों ने नेपाल के घटनास्थल वाली जगह पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तत्परता दिखाई और अन्य 48 यात्रियों को सकुशल वतन वापसी कराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *