IMG20240830142307
Advertisements

छुरिया। आज छुरिया के सुन्नी मुस्लिम समाज ने महाराष्ट्र निवासी बाबा रामगिरी नामक व्यक्ति के द्वारा उनके पैगम्बर हजरत स.व.स. के सम्मान का अपमान किया हैं जिसके कारण मुस्लिम समाज के लोग आहत हैं इस विषय को लेकर छुरिया के सुन्नी मुस्लिम समाज ने अपने सदर वसीम कुरैशी सहित पूरे समाज के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ तहसीलदार छुरिया के कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा जिसमें महाराष्ट्र निवासी बाबा रामगिरी नामक व्यक्ति द्वारा किये गये अपमान जनक बयान की कड़ी निंदा करते हुये महामहिम राज्यपाल महोदय, राष्ट्रपति महोदय एवं माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री छ.ग. शासन से मांग की है कि मुंस्लिम समाज चाहता हैं कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो देश की समाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एकता कायम रहे तथा देश में शांति बनी रहे इसलिये इस तरह कि घटनाओं को रोकना के लिये रामगिरी बाबा को तत्काल गिरफ्तार किया जाऐ एवं कड़ी सजा दी जाये। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपनें सदर वसीम कुरैशी के साथ अहमद खान, अलीम खान, तौकीर अहमद, हासम अली हासमी, सिद्दीक कुरैशी, इलियाश खान, गफ्फार मेमन, अब्दुल खान, हमीद कुरैशी, मो. सद्दाम, जावेद खान, युसुफ मियां, असलम निरबान, आशिक रजा, आरिफ मेमन, अकरम खान, मो. फैज, सफदर खान, अफी मेमन, जावेद मेमन, नौशाद खान, मुज्जम्मिल खान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *