IMG-20240902-WA0010
Advertisements

जांजगीर-चांपा कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में सभी जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिले के विभिन्न दूरस्थ स्थानों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आज जनदर्शन में कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आज जनदर्शन में तहसील मुख्यालय चांपा निवासी राजीव जायसवाल द्वारा रिकार्ड दुरूस्तीकरण करने एवं नक्शा व ऋण पुस्तिका प्रदान करने, तहसील बलौदा के ग्राम औराईखुर्द निवासी गणेश राम द्वारा अंत्योदय राशनकार्ड बनाने, ग्राम जर्वेे ब बगडबरी निवासी सविता यादव द्वारा रोजगार दिलाने, ग्राम पहरिया निवासी यज्ञ चौहान द्वारा पीएम आवास दिलाने, तहसील चांपा के ग्राम जगदल्ला निवासी जीतन बाई द्वारा आर्थिक सहायता एवं रोजगार दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा वन अधिकार पट्टा दिलाने, रोजगार प्रदाय, नामांतरण, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड बनाने सहित कुल 115 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *