Screenshot_2024-09-02-21-11-35-57_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12
Advertisements

छुरिया। छुरिया में अवैध शराब का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। जवाबदार लोग बैठे हैं मौन, आखिर इस अवैध शराब के व्यापार को संरक्षण दे रहा है कौन। सत्ता सरकार की मिली भगत से हो रही है दुकानों पर शराब की बिक्री। यहां सबसे बड़ी आश्चर्य की बात तो यह है कि शासकीय मदिरा दुकान से इतनी अधिक मात्रा में शराब कैसे निकल कर आ रही है क्या इसमें मदिरा दुकान के मैनेजर की मिली भगत है और कमीशन खोरी का खुला खेल है। सत्ता सरकार का दवाब बनाकर अवैध शराब की बिक्री करवाकर दलाली का खुला खेल करवाने वाले को पुलिस क्यों नहीं पकड़ पा रही है।
छुरिया नगर के पान ठेला, मोबाईल शॉप, होटल की आड़ में, चिचोला रोड़ में पेट्रोल पम्प के आसपास, राईस मील चौक में, गैंदाटोला रोड़ में खुले आम बिक रही है शराब। शाम होते ही पानी पाउच, चखना, डिस्पोजल गिलास की बिक्री बढ़ जाती है जो देर रात तक चलती रहती है और नशे की हालत में बिना हेलमेट के युवा वर्ग तेज रफ्तार से बाईक चलाते हुये गलियों और चौक चौराहों में बाईक पर करतब दिखते नजर आते है। आने जाने वाले राहगीरों खासकर महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। और किसी भी भयानक दुर्घटना की संभावना प्रतिदिन बनी रहती है एैसे में पुलिस को तत्काल प्रभाव से छुरिया नगर में बिक रही अवैध शराब को बंद करवाने के लिये उचित कदम उठाना चाहिये।
शराब की इस अवैध बिक्री को बंद करवाने के लिये नगर जवाबदार जनप्रतिनिधियों, नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, समाजसेवी नागरिक और समाजसेवी संस्थाओ को आगे आकर इस पूर्ण रूप से बंद करवाने में कुछ कारगर कदम उठाना चाहिये और छुरिया नगर में बढ़ते नशेखोरी के जाल से युवा वर्ग को मुक्त कराने में भरपूर सहयोग करना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *