IMG_20241001_090935
Advertisements

&nbspचोटिया व पोड़ी खुर्द के सैकड़ो किसानो के द्वारा चार दिनों से कर रहे आंदोलन मे कोरबा कलेक्टर का काफ़िला रोककर अपनी परेशानी बताई, बता दें कि कोरबा कलेक्टर शिरमीना मे आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन से लौट रहे थे तभी चोटिया खदान 1 मे बालको के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानो ने कलेक्टर का काफ़िला रोक दिया।

पोड़ी खुर्द क्षेत्र के ग्रामीणों ने बालको कि मनमानी व 5 वर्षो से मुवावजा राशि लंबित कि के बारे मे कलेक्टर कि गाडी रोकवाकर तमाम परेशानीयों से अवगत कराया, कलेक्टर अजित वसंत ने बड़ी सहजता से अपनी गाडी रोकी व विनम्रता पूर्वक किसानो कि समस्या से रूबरू हुए वही कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि किसानो कि जो मांगे हैं उस विषय मे जांच कि जाएगी और समस्या का समाधान किया जायेगा, कलेक्टर से मुलाक़ात करने के बाद वे कोरबा कि ओर रवाना हुए, वही किसानो ने कहा कि जबतक मांगे पूरी नहीं होगी यहां काम शुरू नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *