IMG_20241002_180326
Advertisements

बिहार के मुजफ्फरपुर में वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर उड़ा था और अचानक से पानी में जा गिरा फिलहाल पायलट और सभी जवान सुरक्षित हैं और उन्हे सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है हेलिकॉप्टर सीतामढ़ी से बाढ़ पीड़ितों के लिए सामान लेकर उड़ा था यह हादसा मुजफ्फरपुर के औराई में हुआ है जब हेलिकॉप्टर नया गांव के वार्ड 13 में पहुंचा तो अचानक से अनियंत्रित हो गया और पानी में जा गिरा

बिहार के कई जिलों में बाढ़ से हालात बदतर हैं। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, आपदा की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से दो जिलों सीतामढ़ी एवं दरभंगा जिला में पानी से घिरे गांवों में सूखे राशन के पैकेट गिराये जा रहे हैं प्रभावित आबादी में से लगभग 2, 26,000 लोगों को जिला प्रशासन द्वारा राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ)/राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ तथा स्थानीय नावों के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है जिला प्रशासन द्वारा अन्य राहत की कार्रवाई की जा रही है

मिली जानकारी के अनुसार बिहार मे 22 जिला बाढ़ से प्रभावित हो गया है मुजफ्फरपुर जिले में सेना के एक हेलीकॉप्टर की पानी में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट की सूझबूझ की वजह से यहां एक बड़ा हादसा टल गया है. बताया जा रहा है कि औराई के बाढ़ ग्रस्त इलाके में इस हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. राहत सामग्री बांटने के दौरान ऐसी स्थिति बन गई. बाढ़ राहत पैकेट गिराने के क्रम में नया गांव, माधोपुर चौड़ी में हेलीकॉप्टर से एक जवान पहले नीचे गिरा. उसके बाद तेजी से हेलीकॉप्टर नीचे आया. इस क्रम में हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा में पेड़ की टहनी से सट गया. जिसके बाद चौपर के पिछले हिस्से में आग लग गई. जिसके बाद पायलट ने पानी में ही चौपर की आपातकालीन लैंडिंग करा दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *