IMG-20241003-WA0331
Advertisements

कोंडागांव, 3 अक्टूबर 2024: कोंडागांव के इंडोर ऑडिटोरियम में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस और सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक लता उसेंडी थीं, जिन्होंने स्वच्छता अभियान में योगदान देने वाले स्वच्छता दीदियों, नगर पालिका कर्मचारियों, स्कूली बच्चों, पत्रकारों और आम जनों को सम्मानित किया।

समारोह में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्यों को भी स्मृतिचिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की कोंडागांव जिले में पूर्व सैनिकों के द्वारा कोंडागांव जिले के युवाओं को निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। वही इनके द्वारा लगातार शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दिया जा रहा है। ब्रांड एंबेसडर सुब्रत साहा, सूरज यादव, उमेश साहू, अजनेर लकड़ा और अन्य शामिल थे। कार्यक्रम में 400 युवक-युवतियों को निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए भी प्रशस्ति पत्र दिए गए।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश कुमार भोई, अपर कलेक्टर चित्रकांत चाली ठाकुर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश डे भी उपस्थित रहे।

इस समारोह ने कोंडागांव नगर को स्वच्छ रखने में योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों की मेहनत और प्रयासों को सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *