IMG_20241015_200701
Advertisements

उत्तर प्रदेश महराजगंज के सोनौली बॉर्डर पर चरस की 165 गोली बनाकर भारत ला रहे 2 युवक गिरफ्तार

 

तस्करी रोकथाम में जुटी बॉर्डर पुलिस की सक्रियता से नेपाल के रास्ते भारत आ रहे दो तस्करो के पास से भारी मात्रा में नेपाली चरस बरामद की, वही मौके से तस्करी में उपयोग कर रहे एक बाइक को सीज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है

 

जानकारी देते चले कि, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस

व एसएसबी की संयुक्त टीम घेराबंदी करते हुवे संदिग्ध व्यक्तियों और

वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी, इस दौरान नेपाल के तरफ से भारतीय

 

सीमा के फरेंदी तिवारी गांव के तरफ आ रहे यूपी 56 डी 3037

बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल पर सवार दो से व्यक्तियों की जांच

करने पर उनके पास से 1 किलो 600 ग्राम चरस 165 गोली बरामद

किया है मादक पदार्थ तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर

मुकदमा अपराध संख्या 169/ 2024 धारा 8/22/23 एनडीपीएस

एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु न्यायालय महराजगंज न्यायालय बेज दिया गया

प्रभारी कोतवाल सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुलायम यादव पुत्र श्याम सहाय यादव निवासी पिपरहिया थाना सोनौली एवं अनिल चौधरी पुत्र झीनक चौधरी वार्ड नंबर 12 थाना सोनौली के रूप में हुई है, वही स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में दोनो अभियुक्तों को विविध कार्यवाही हेतु जिला न्यायालय भेज दिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *