
कोरबा- उरगा थाना क्षेत्र में दश्हारा मेला के दौरान 15 अक्टूबर मंगलवार की रात एक युवक को चाकू मारने की घटना हुई। युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की पहचान सुमित कुमार पटेल 14 वर्ष मड़वारानी पुरैना का रहने वाला है। बताया जाता है जानकारी के मुताबिक घायल युवक सुमित कुमार पटेल अपने कुछ दोस्तों के साथ मड़वारानी दशहरा मेला घुमने आया था। इसी दौरान कुछ युवकों ने धारदार हथियार से युवक के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया। घटना में युवक के सिर में गहरा चोट लगा हुआ है हुआ। तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मोटरसाइकिल को बरामद की गई आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी पुलिस।