IMG-20241016-WA0260
Advertisements

कोंडागांव,17 अक्टूबर 2024: कोंडागांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बादालूर के ग्राम मेड़पाल में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल उत्सव समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती हेमलता कोर्राम, सचिव, वार्ड पंच, मितानिन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

समारोह में जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक ने ग्रामवासियों को जल कर, सामुदायिक सहभागिता, और योजना के संचालन में जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी। मुख्य उद्देश्य था हर घर तक शुद्ध पेयजल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करना। साथ ही, जल बहिनी, पंप ऑपरेटर, प्लंबर और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को जल संरक्षण के प्रति प्रेरित किया गया।

इस मौके पर सचिव श्रीमान पोकेश्वर नाग, ग्राम सभा मुखिया आशा राम सोढ़ी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिला समन्वयक तकनीकी दीपक कुमार, और अन्य उपस्थित थे। समारोह ने जल जीवन मिशन की सफलता को उजागर किया और ग्रामवासियों के बीच जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *