IMG-20241020-WA0009
Advertisements

पाली अन्तर्गत ग्राम लमना के पास हाथियों का कुनबा आराम कर रहा था, इसी दौरान वन विभाग के कर्मियों के द्वारा उन्हें जंगल की ओर खदेड़ने के लिए टार्च की लाइट मारी गई, जिससे हाथियों की नींद खुल गई और गुस्साए हाथियों ने वनकर्मियों को दौड़ाया। इस दौरान पूरा जंगल हाथियों की चिंघाड़ से गूंज उठा। वन कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। लगातार हाथियों की निगरानी की जा रही है। वन अधिकारियों की टेंशन बढ़ गई है, तो दूसरी तरफ जिस क्षेत्र में हाथी घूम रहे हैं। वहां के ग्रामीण भी चिंतित हैं। वन अमले ने हाथियों के पहुंचते ही सभी गांवों में मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया है। वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधान रहने और जंगल की ओर नहीं जाने की सलाह दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *