IMG_20241021_110320
Advertisements

कोरबा- पूरे देश के साथ ही प्रदेश के कोरबा जिले में भी पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहादत पाने वाले वीर जवानों को याद किया गया। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया, कार्यक्रम में एसपी सिद्धार्थ तिवारी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन,पूर्व विधायक मोहित राम केरकेट्टा, पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर,नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल,महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व महापौर जोगेश लांबा,सभापति श्याम सुंदर सोनी, सहित पुलिस के आलाधिकारियों के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर जवानों की शौर्यता को याद किया गया, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुती दे दी। कार्यक्रम में वीरगति को प्राप्त होने वाले पुलिस जवानों के परिजनों का सम्मान भी किया गया।
21 अक्टूबर का दिन पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस वर्ष भी कोरबा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस जवानों को समर्पित इस दिन को मनाया गया और अमर जवान स्थल पर उनकी शहादत को याद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *