IMG-20241023-WA0175
Advertisements

कोण्डागांव, 24 अक्टूबर 2024: मर्दापाल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम लखापुरी में आज सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोक कलाकारों द्वारा साईबर अपराध पर आधारित प्रस्तुती दी गई और ग्रामीणों को साईबर अपराध के प्रति सजग और सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया।
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सामुदायिक पुलिसिंग के इस कार्यक्रम में भी विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम निश्चित ही पुलिस व जनता के मध्य संबंध को मजबूत करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने बस्तर ओलंपिक के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की भी अपील की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के विभिन्न गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के आयोजन से ग्रामीणजनों के बीच आपसी संवाद और सहयोग की भावना को बढ़ाने के साथ साईबर अपराध सहित विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे वे सतर्क और सजग रहें।
कार्यक्रम में पुलिस विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं को साड़ी एवं कंबल और कृषकों को बीज वितरित किया गया। साथ ही शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला लखापुरी के विद्यार्थियों को जूता, कापी व पेन वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम लखापुरी, एहरा, छोटेकोडेर, नवागांव और नाहकानार गांव के युवाओं को विभिन्न खेल सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई, एडीएम चित्रकांत चार्ली ठाकुर, एएसपी रूपेश डांडे व कौशलेन्द्र देव पटेल सहित विभिन्न गांवों के सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *