IMG-20241105-WA0171(1)
Advertisements

विश्रामपुरी/कोंडागांव, 05 नवंबर 2024: 03-04 नवम्बर 2024 की दरम्यानी रात को एक महिला पर हत्या का प्रयास करने के आरोपी शंकर बांधे को विश्रामपुरी पुलिस ने चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद किया।

यह घटना 03 नवम्बर की रात की है, जब शंकर बांधे अपनी पत्नी लक्ष्मी जांगड़े से अवैध संबंधों को लेकर शक करता था और आए दिन विवाद करता था। विवाद के चलते शंकर ने घर में रखे मुर्गा-बकरा काटने के औजार से लक्ष्मी जांगड़े पर प्राणघातक हमला किया। घायल लक्ष्मी को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

प्राथी कृष्ण कुमार जांगड़े की शिकायत पर थाना विश्रामपुरी में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के खिलाफ जांच शुरू की गई। पुलिस ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी और उसे काजूप्लाट के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की नीयत से हमला करना स्वीकार किया।

आरोपी को 05 नवम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक भुनेश्वर नाग, सउनि रमेश निषाद, प्र.आर. पूरन गावड़े, आरक्षक दयालु मरकाम, आरक्षक जगदीश नेताम, गौतम मरकाम, म०आर० सकून नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *