IMG-20241109-WA0396
Advertisements

कोंडागांव, 10 नवम्बर 2024: कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर धान खरीदी केंद्रों की तैयारियों और जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन का जायजा लिया। कलेक्टर ने ग्राम लंजोड़ा, जुगानी कलार, बोरगांव, बड़ेडोंगर और आलोर के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रों में सीसीटीवी, विद्युत व्यवस्था, इनवर्टर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मॉइस्चर मीटर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने केंद्रों में बारदाने को सुरक्षित रखने और कार्यों में लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। बोरगांव केंद्र पर अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने का निर्देश दिया।

कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी राज्य शासन की प्राथमिकता है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने और किसानों की सुविधा का ध्यान रखने को कहा।

जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत फ़रसगांव ब्लॉक के ग्राम सिरपुर, पतौड़ा, बेलगांव और गोड़मा का दौरा किया। उन्होंने नल कनेक्शन, पाइपलाइन और जल आपूर्ति के तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ठेकेदारों को 20 नवम्बर तक सभी कार्य पूरे करने और हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पशु संगणना कार्य का निरीक्षण
कलेक्टर ने ग्राम सिरपुर और बड़ेडोंगर में चल रहे 21वीं पशु संगणना कार्य की जानकारी ली और स्वयं भी इस कार्य में शामिल हुए। उन्होंने प्रगणकों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *