IMG-20241116-WA0005
Advertisements

जिला धार अन्तर्गत आने वाले सेक्टर नंबर 1 पीतमपुर में लगातार चोरी की वारदात को चोरों द्वारा की द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। कई फरियादियों ने उनके मोबाइल गाड़ी घर गृहस्ती समान चोरी की रिपोर्ट पीतमपुर थाने में दर्ज करवाई गई है ।

घटना की गम्भरता को देखते हुए पीथमपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम रवाना की गई। आईसर चौराहे और हाउसिंग महिंद्रा ब्रिज के पास से आरोपी 1. विजय पिता शोभाराम डाबर 2.जयदीप पिता दिनेश मालवीय 3.निलेश पिता मुकेश अमलियार 4. उमेन पिता सरदार वानखेडे 5. आकाश पिता अरविंद कुर्मी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। और उनके पास से दो मोटरसाइकिल एक फ्रिज एक एलसीडी एक होम थिएटर 18 एंड्राइड फोन कुल 6 लाख का सामान जप्त किया।

थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ अज्ञात व्यक्ति चोरी का सामान बेचने के लिए बस स्टैंड पर खड़े हैं, इस सूचना पर पीतमपुर थाने से टीम गठित कर तुरंत घेराबंदी कर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध करना कबूल कर और उनके साथी महिंद्रा ब्रिज के पास है यह भी जानकारी दिये पुलिस टीम तुरंत महिंद्रा ब्रिज पहुंचकर उन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर थाने लेकर आया गया । और इन पर मुकदमा दर्ज किया गया इन आरोपियों पर पूर्व मै भी प्रकरण दर्ज हैं । इन आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी ओम प्रकाश अहीर ।के के परिहार । बी के मिश्रा । सूरज तिवारी। महेश यादव नीरज मिश्रा। सुधीर यादव साइबरसेल सर्वेश सिंह। प्रशांत ।अशोक कुमार दुबे। इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *