IMG_20241119_055711
Advertisements

कोरबा-स्वास्थ्य मितानिन एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ कोरबा जिला इकाई की एक दिवसीय बैठक आदिवासी पीठ सक्ति कोरबा में रविवार को आयोजित किया गया बैठक का मूल उद्देश्य मितानिन एवं प्रशिक्षको की समस्याओं के समाधान के लिए अपनी मांगों को शासन के समक्ष प्रस्तुत करना

एवं संगठन की मजबूती के लिए जिला संघ की नई कार्यकारिणी की गठन किया गया जिसमे संघ के नए अध्यक्ष प्रेमलता मानिकपुरी उपाध्यक्ष गायत्री कंवर ,मदन श्रीवास कोषाध्यक्ष लता पाटले सचिव लछन कंवर ससचिव हेमलता मीडिया प्रभारी महावीर प्रसाद एवं ईश्वर कश्यप संयोजक तुलशी रात्रे सूचना प्रसार प्रभारी आशा महंत एवं सोनिया साहू तथा कार्यकारिणी सलाहकार में राजेन्द्र, वीणा चौहान,सोनाली जलबाई,क्रूषधारीना , बसंती पटेल,राजेन्द्र यादव, सोनिया कंवर ,पुष्पा कंवर,एवं सरोज पटेल का संघ के द्वारा सर्वसमिति से चयन किया गया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *