IMG-20241123-WA0463
Advertisements

केशकाल, जिला कोंडागांव (23 नवम्बर 2024): पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने पुलिस आरक्षक की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की। यह मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि जीवनलाल सोम नामक आरोपी ने नौकरी दिलाने का वादा कर उसके साथ 45,000 रुपये की ठगी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 14 नवम्बर 2024 को जीवनलाल सोम, जो हल्दीभाटा, जिला धमतरी का निवासी है, ने प्रार्थी और उनके अन्य साथियों से पुलिस विभाग में भर्ती लगाने का झांसा देकर पैसे लिए थे। प्रार्थी की शिकायत के बाद थाना कोतवाली कोण्डागांव में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी जीवनलाल सोम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 30,000 रुपये नगद और 9 एडमिट कार्ड की छायाप्रति बरामद की गई। वहीं, अन्य दो आरोपियों, उदय शोरी और हेमलाल मरकाम से क्रमश: 7,000 रुपये और 5,000 रुपये बरामद किए गए।

सभी तीन आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में अपनी तत्परता और कुशल कार्यवाही को दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी विश्रामपुरी, निरीक्षक भुनेश्वर नाग, और सायबर सेल की टीम ने मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और इस ठगी के मामले में आगे की जांच जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *