IMG-20241210-WA0075
Advertisements
राजनांदगांव। ग्राम नरेठीटोला  (कुमरदा) में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों एवं शाला परिवार के सहयोग से किया गया। स्पर्धा के समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासीराम साहू के मुख्य अतिथि में  हुआ। मुख्यअतिथि घासीराम साहू ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए बधाई दिए तथा पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर नीरेंद्र साहू,कैलाश शर्मा, अनिरुद्ध चंद्राकर, सावित्रीबाई बोधन साहू, नूनकरण भूआर्य,मोहन यादव, गोकुल गोर्रा,प्रताप सिंह माहला, सुंदरलाल साहू, दिनेश साहू, कोमल सिन्हा,नवीन साहू, चोवाराम साहू, चित्रागन साहू, प्रदीप साहू संकुल के समस्त स्टाफ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *