IMG-20241212-WA0033
Advertisements

पुलिस थाना सेक्टर । पीथमपुर जिला धार को मिली बडी सफलता एन डी पी एस एक्ट के अपराधों में सालों से फरार चल रहा 15000/- रूपये का इनामी बदमाश राहुल वर्मा उर्फ राहुल तिजोरी पिता भूरा उर्फ जगदीश खटिक उम्र 48 वर्ष निवासी राज मोहल्ला महू जिला इंदौर को सेक्टर 01 पुलिस ने किया गिरफ्तार। मान पुलिस अधीक्षक महोदय धार मनोज कुमार सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर विवेक गुप्ता के निर्देशन थाना प्रभारी सेक्टर ओमप्रकाश अहीर द्वारा थाने से टीम बनाकर फरार आरोपी को मुखिबर सुचना के आधार पर दिनांक 10/11/2024 को अकोलिया चौराहा से गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2023 में आरोपी मोहम्मद इकरार व किशोर गोस्वामी को पुलिस नें अवैध मादक पदार्थ स्मैक हेरोईन 200 ग्राम व 100 ग्राम जप्त कर गिरफ्तार किया था उक्त आरोपीयों से पुछताछ करते उक्त स्मैक हेरोईन आरोपी राहुल वर्मा उर्फ राहुल तिजोरी पिता भूरा उर्फ जगदीश खटिक उम्र 48 वर्ष निवासी राज मोहल्ला महू जिला इंदौर से उपलब्ध कराना बताया था घटना दिनांक से आरोपी राहुल वर्मा उर्फ तिजोरी फरार चल रहा था आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार द्वारा 15000/- रूपये की इनामी उद्धघोषणा की गई थी। आरोपी राहुल वर्मा उर्फ तिजोरी आदतन अपराधी होकर आरोपी के विरूध्द कई थानों पर अपराध पंजीबध्द है आरोपी की शोहरत यह है कि आरोपी राहुल वर्मा उर्फ तिजोरी पीथमपुर व आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थ का विक्रय करता है। जिस पर थाना महु व किसनगंज में हत्या का प्रयास, मारपीट, लुट, नकबजनी, बलवा, अवैध शराब परिवाहन, जहरीली शराब, अवैध मादक पदार्थ का विक्रय आदि सबंधी लगभग 55 अपराध पंजीबध्द है।उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने में थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर,अशोक दुबे, के. के. परिहार, सुरज तिवारी,महेश यादव, मनीष चौहान, सायबर सेल से सर्वेश सिंह सोलंकी व प्रशांत सिंह की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *