IMG_20241213_172606
Advertisements

करतला : महिला बाल विकास की सभापति देवी बाई राजवाड़े के खिलाफ कोरबा कलेक्टर में हुई शिकायत। करतला विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती के लिए 50 – 50 हजार मांगने का लगा आरोप।

 

जनपद पंचायत करतला के क्षेत्र क्रमांक 18 की जनपद सदस्य लक्ष्मीन कंवर (पूर्व जनपद अध्यक्ष करतला) ने कलेक्टर कोरबा को एक शिकायत पत्र देते हुए महिला बाल विकास की सभापति देवी बाई राजवाड़े पर आंगनबाड़ी सहायिका पद पर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए प्रत्येक से 50 – 50 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। महिला बाल विकास विभाग द्वारा करतला विकासखंड में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती की जा रही है। जिसमें कु सीमा पिता सेवकराम ग्राम जर्वे, श्रीमती उत्तम बाई पति उचित राम ग्राम जर्वे, एवं सोनिया कुमारी पिता श्याम लाल ग्राम अमलडीहा द्वारा मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया गया है। जिनके नियुक्ति पत्र जारी करने के एवज में देवी बाई राजवाड़े द्वारा प्रत्येक से पचास पचास हजार रुपये की मांग की जा रही है नहीं देने की स्थिति में नियुक्ति पत्र पर रोक लगा दी गई है। जिसकी शिकायत लक्ष्मीन कंवर जनपद सदस्य द्वारा कोरबा कलेक्टर को करते हुए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने के साथ साथ भ्रष्ट सभापति देवी बाई राजवाड़े पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *